/newsnation/media/media_files/2025/06/29/odisha-cm-transfer-puri-sp-and-collector-jagannath-rath-yatra-stampede-2025-06-29-15-31-35.png)
Jagannath Rath Yatra Stampede: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान मची भगदड़ की घटना पर राज्य सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. ओडिशा की मोहन माझी सरकार ने पुरी के जिला कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. सरकार ने डीसीपी विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाधी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं. वहीं सरकार ने चंचल राणा को पुणे का नया कलेक्टर बनाया है. जबकि पिनाक मिश्रा को नए एसपी के रूप में कार्यभार सौंपा गया है.
#WATCH | Odisha: A stampede has been reported during the Rath Yatra in Puri. Further details are awaited.
— ANI (@ANI) June 29, 2025
(Visuals from outside the post-mortem centre in Puri) pic.twitter.com/4mOTnE6QTe
भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी में एक मंदिर के पास भगदड़ के लिए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से क्षमा मांगी है. भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. रविवार तड़के श्री गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ हुई. हादसे में करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
सीएम माझी ने मांगी माफी
सीएम माझी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मैं और मेरी सरकार जगन्नाथ भक्तों से क्षमा मांगती है. भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति वे अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. भगवान जगन्नाथ से हमारी प्रार्थना है कि उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा चूक की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Puri stampede: Odisha CM Mohan Charan Majhi tweets, "Personally, my government and I seek forgiveness from all Jagannath devotees. We express our condolences...This negligence is unforgivable. An immediate investigation into the security lapses will be conducted, and I have… pic.twitter.com/HXBHUOYuOO
— ANI (@ANI) June 29, 2025
नवीन पटनायक ने घटना पर जताया दुख
बीजद यानी बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि श्री गुंडिचा मंदिर के पास श्रद्धालुओं के शांतिपूर्ण रथयात्रा सुनिश्चित करने में ओडिशा की सरकार अक्षम साबित हुई है. एक्स पर पटनायक ने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वाले तीन श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.