कल के बाद अस्थायी रूप से बंद करना पड़ सकता है 18+ का वैक्सीनेशन: आतिशी

दिल्ली में को-वैक्सीन, कोविशील्ड का एक दिन से भी कम का स्टॉक बचा है. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए बची एक दिन से कम की को-वैक्सीन और 8 दिन की कोविशील्ड वैक्सीन.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
AAP Minister Atishi

आतिशी मार्लोना( Photo Credit : फाइल )

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड वैक्सीन की कमी के कारण बंद हो गईं 18+ वाले 53 सेंटर्स की 235 वैक्सीनेशन साइट्स. जिसके बाद अब ऐसा भी हो सकता है कि कल 18-44 उम्र वालों को कल वैक्सीन ना लग पाए. दिल्ली में को-वैक्सीन, कोविशील्ड का एक दिन से भी कम का स्टॉक बचा है. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए बची एक दिन से कम की को-वैक्सीन और 8 दिन की कोविशील्ड वैक्सीन. आप विधायक आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 18-44 उम्र वालों के लिए महज 42,380 वैक्सीन का स्टॉक ही उपलब्ध है जिनमें से को-वैक्सीन की 3,010 डोज हैं जबकि कोविशील्ड की 39,370 डोज है.

Advertisment

वहीं राजधानी दिल्ली में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए वैक्सीन की महज 2,53,710 खुराकें ही उपलब्ध हैं जिनमें से को-वैक्सीन की 41,888 डोज और कोविशील्ड की 2,11,822 डोज बची हैं. इसके पहले गुरुवार को 77,438 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गईं थीं, जिसके साथ दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 49,70,995 तक जा पहुंचा था.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली HC का आदेश- ऐसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात पर IGST लगाना अंसवैधानिक

आपको बता दें कि अभी भी दिल्ली के 499 सेंटर्स की 661 साइट्स पर 45+ को वैक्सीन लगाई जा रही है, वहीं 18+ के लिए 4699 सेंटर्स के 368235 साइट्स पर वैक्सीनेशन जारी है. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अगर दिल्ली में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की गई तो ऐसा हो सकता है कि कल से 18+ का वैक्सीनेशन अस्थायी रूप से बंद करना पड़े.

यह भी पढ़ेंःकलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश : TMC नेता फरहाद हकीम को रखा जाए नजरबंद

आज का वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद हम मान रहे हैं कि 18+ के लिए कोविशील्ड का स्टॉक भी खत्म हो जाएगा. इसके कारण जिन 133 साइट्स पर आज वैक्सीनेशन हो रहा था, उनमें से भी ज्यादातर को कल बंद करना पड़ेगा. यानी कल के बाद दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ेगा. कोरोना की इस लहर में हमने देखा है कि बड़ी संख्या में इस आयु वर्ग के लोग संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में मौत भी हुई है, ऐसे में इनका वैक्सीनेशन बंद होना चिंता की बात है. केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द दिल्ली को इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराएं.

HIGHLIGHTS

  • कल से रुक सकता है दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन
  • आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने दी जानकारी
  • दिल्ली में लगातार जारी है कोविड से निपटने की तैयारी
vaccination दिल्ली में वैक्सीनेशन Delhi COVID Vaccination फिल्म वीडी 18 Atishi Marlena 18+ Vaccination in Delhi दिल्ली में टीकाकरण AAP MLA Atishi covid-vaccination
      
Advertisment