JNU Student President: कौन हैं अदिति मिश्रा, जिन्होंने जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता

JNU Student President: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आ गए हैं. अदिति मिश्रा छात्रसंघ अध्यक्ष चुनीं गईं हैं. आखिर अदिति कौन हैं और कहां की रहने वाली हैं, आइये जानते हैं.

JNU Student President: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आ गए हैं. अदिति मिश्रा छात्रसंघ अध्यक्ष चुनीं गईं हैं. आखिर अदिति कौन हैं और कहां की रहने वाली हैं, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know Who is JNU Student President Aditi Mishra

Aditi Mishra (ANI)

JNU Student President: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों के चारों पद लेफ्ट के खाते में चली गईं हैं. अध्यक्ष के साथ-साथ उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव जैसे पदों पर लेफ्ट ने कब्जा कर लिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इस बार एक भी सीट नहीं जीत पाई है. इस बार अदिति मिश्रा ने छात्रसंघ की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. ये उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. 

Advertisment

अदिति मिश्रा बनीं जेएनयू छात्र संघ प्रेसिडेंट

अदिति वाराणसी जिले की रहने वाली हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन कार्यकर्ता के तौर पर अदिति जूएनयू के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरी थीं. 

बीएचयू से स्नातक

अदिति मिश्रा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. वे अब जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टीज के सेंटर फॉर कंपरैटिव पॉलिटिक्स एंड पॉलिटिकल थ्योरी में पीएचडी कर रही हैं. कैंपस में छात्रों के बीच अदिति की लोकप्रियता बहुत अधिक है, जिस वजह से उन्हें अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया. खास बात है कि लेफ्ट दल, जिसमें AISA, SFI और DSF तीनों शामिल हैं, ने मिलकर साझा रूप से अदिति को उम्मीदवार बनाया. अदिति मूल रूप से AISA की कार्यकर्ता है. अदिति पिछले कई वर्षों से AISA के लिए काम कर रही हैं. 

JNU में किस छात्र संगठन ने कितनी बार जीता चुनाव? ये रही पूरी टाइमलाइन

बनारस से शुरुआती पढ़ाई के बाद अदिति दिल्ली पहुंची. उन्होंने बीएचयू में सितंबर 2017 में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने महिला हॉस्टल की कर्फ्यू टाइमिंग पर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने 2018 में पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय के वीसी ऑफिस का घेराव कर लिया था. 2019 में यूनिवर्सिटी ने जब ट्यूशन फीस बढ़ा दी थी तब भी बड़ा आंदोलन हुआ था. 

ये भी पढ़ें: Vande Matram: वंदे मातरम को 150 साल पूरे, 1875 में आज ही लिखा गया था; दिल्ली में आयोजित समारोह में पीएम मोदी होंगे शामिल

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-यूपी में बारिश तो जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट, जानें कहां कैसे रहेगा मौसम

JNU
Advertisment