Advertisment

आज इन रास्तों पर जाने की न करें गलती, लग सकता है भयंकर जाम, नोएडा-दिल्ली के ये रूट किए गए डायवर्ट

आज इन रास्तों पर जाने की न करें गलती, लग सकता है भयंकर जाम, नोएडा-दिल्ली में ये रूट किए गए डायवर्ट

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Traffic

Noida Traffic Diversion ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Noida Delhi Traffic Diversion: अगर आप दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा करते हैं तो आपको आज जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा होते हुए सैकड़ों गांव के किसान आज अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिसके चलते नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही कई रूट आज डायवर्ट भी किए गए हैं. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है. किसानों के आह्वान के बाद पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया है. ऐसे में अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा होते हुए कहीं जाने वाले हैं तो पुलिस की एडवाइजरी को ध्यान से जरूर देख लें.

ये भी पढ़ें: Karan Johar: करण जोहर के घर सेलिब्रेशन में शामिल हुए ये सितारे, वायरल हुईं फोटोज

ट्रैफिक पर यहां रहेगा प्रतिबंध

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, आज (8 फरवरी) को गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-06 चौकी तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वहीं किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सेक्टर-8, 10, 11 और सेक्टर 12 चौक, हरौला चौक पर जरूरत के हिसाब से डायवर्जन किया जाएगा. असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आज इन रास्तों का करें इस्तेमाल

1. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, आज गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की तरफ जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

2. इसके अलावा झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की तरफ जाने वाले वाहनों को झुण्डपुरा चौक से सेक्टर 8, 10, 11 और 12 चौक होते हुए गुजारा जाएगा.

3. जबकि हरौला से संदीप पेपर मिल चौक जाने वाले वाहनों को हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्केट कट से होकर गुजरना होगा.

ये भी पढ़ें: Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में मतदान शुरू, शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग, इन पार्टियों के बीच मुकाबला

4. वहीं संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाले वाहनों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर-01 से गोलचक्कर चौक या अशोक नगर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना होगा.

5. इसके साथ ही गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सेक्टर-18, 27, 37 की ओर जाने वाले वाहन भी इस रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

6. जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से या एमपी-01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डीएनडी पर यातायात प्रभावित होने पर चिल्ला रेड लाइट से होकर गुजरेंगे.

ये भी पढ़ें: Weather Update: सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

7. बता दें कि सुबह 10 बजे किसान ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो ऑफिस मेट्रो स्टेशन पर चल रहे धरना स्थल पर एकत्रित होंगे. इसके बाद परी चौक होते हुए नोएडा की ओर कूच करेंगे. इसके बाद महामाया फ्लाईओवर पर किसान फिर से इकट्ठे होंगे और चिल्ला बॉर्डर की ओर बढ़ेंगे.

Source : News Nation Bureau

Delhi NCR News Traffic Route diversion Noida Traffic Police noida traffic kisan mahapanchayat Delhi traffic diversion delhi-traffic
Advertisment
Advertisment
Advertisment