logo-image

कोरोना से होने वाली मौत पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा फैसला

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बड़ा फैसला लिया है.

Updated on: 10 Nov 2020, 07:05 PM

नई दिल्ली :

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली में सभी सरकारी सैंपल कलेक्शन सेंटर पर रैडिड एंटीजन टेस्ट और RT-PCR टेस्ट के लिये सैम्पल देने आए लोगों का ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल चेक करना भी अनिवार्य होगा. 

इससे संबंधित आदेश दिल्ली सरकार की ओर से जारी कर दिया गया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

इसे भी पढ़ें:18 सीटों पर अंतर महज 100 काः चुनाव आयोग

आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार के सभी रैपिड एंटीजन टेस्टिंग सेंटर्स और RT-PCR सैम्पल कलेक्शन सेंटर पर टेस्ट कराने या सैम्पल देने आये सभी लोगों का ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल चेक करना और उसे OPD स्लिप में लिखना अनिवार्य होगा. 

अगर किसी व्यक्ति का ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल 94% से कम होता है तो उसे अनिवार्य रूप से डॉक्टर से परीक्षण कराने का परामर्श देना होगा. 

और पढ़ें:EVM पर सवाल उठाने वालों को कांग्रेस सांसद ने ही दिया जवाब, कह दी ये बड़ी बात

दिल्ली सरकार का मानना है कि इसके जरिए मॉडरेट रिस्क वाले लोगों को चिन्हित कर सही समय पर उचित ट्रीटमेंट देकर उन्हें गंभीर स्थिति में जाने से रोकने में मदद मिलेगी, साथ ही मौतों को भी कम किया जा सकेगा.