logo-image

Bihar Election Results: कांग्रेस पटना चुनाव आयोग दफ्तर के लिए रवाना

Bihar Election Results Live: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. आप इससे जुड़ी जानकारी और अपडेट्स NewsNationtv पर पा सकते हैं. लाइव ब्लॉग्स और खबरों के जरिए. साथ ही आपको हमारे सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी अपडेट मिलेंगे.

Updated on: 11 Nov 2020, 12:19 AM

पटना:

बिहार का चुनाव कोरोना के बीच दुनिया का पहला और सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है. यह खास इंताजामात के साथ तीन चरणों में कराया. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का तीन नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को हुई, जबकि नतीजे आज आ रहे हैं. सूबे में कुल 243 विस सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होगा.

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

आज बीजेपी मुख्यालय में अब कोई कार्यक्रम नहीं होगा. जो भी होना है कल होगा. इस बात की घोषणा की गई

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पटना चुनाव आयोग के दफ्तर जा रही है.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचा NDA

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

 बहुतम के जादुई आंकड़े से 2 कदम पीछे NDA

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

बिहार चुनाव पर इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 18 सीटों पर एक हजार का अंतर


calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5.30 बजे तक 2.60 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं. 

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

पटना की तीन सीट पर भाजपा का फिर कब्ज़ा. बांकीपुर से नीतिन नवीन. दीघा से संजीव चौरसिया और पटना साहिब से नंद किशोर यादव जीते.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने कुल 243 सीटों में से 9 के लिए नतीजे घोषित किए- बीजेपी ने 3, आरजेडी और जेडी (यू) ने 2-2, कांग्रेस और विकासशील इन्सान पार्टी ने 1-1 सीटें जीतीं.


एनडीए 126 सीटों पर आगे
107 सीटों पर महागठबंधन
5 सीटों पर AIMIM
2 सीटों पर बसपा
3 सीटों पर निर्दलीय

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

नतीजे: आरजेडी, बीजेपी और जेडी (यू) ने अब तक दो-दो सीटें जीतीं, विकासशील इन्सान पार्टी ने एक में जीत दर्ज की.


एनडीए 124 सीटों पर आगे
महागठबंधन 109 सीटों पर आगे
AIMIM 4 सीटों पर आगे
2 सीटों पर बसपा आगे
लोजपा 1 सीट पर आगे
3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

पटना की सड़कों पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ जश्न मनाने निकल पड़े हैं.

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

जद (यू) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की और 42 सीटों पर चुनाव आगे है. 


एनडीए 129 सीटों पर आगे
103 सीटों पर महागठबंधन
2 सीटों पर बसपा
4 सीटों पर AIMIM
2 सीटों पर एलजेपी
3 सीटों पर निर्दलीय

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

लालू के समधि चंद्रिका राय परसा से हारे, जदयू के टिकट पर लड़ा था चुनाव

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

मनेर से राजद के भाई बिरेन्द्र जीते

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

बाल्मीकि नगर से जेडीयू के रिंकू सिंह जीते

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

चनपटिया से बीजेपी के राम सिंह जीते.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

ढाका से जीते भाजपा के पवन जयसवाल.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, बीजेपी करीब 75 सीटों पर आगे है और जदयू 48 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

बिहार में बीजेपी के SC मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब बीजेपी का ही सीएम बनना चाहिए. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

बेनीपुर से जदयू के विनय चौधरी जीते

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

दरभंगा शहर से बीजेपी के संजय सरावगी जीते

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें : RJD

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

पप्पू यादव ने भी उठाए EVM पर सवाल

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

राघोपुर में 8 हजार वोटों से आगे तेजस्वी यादव

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

नरकटियागंज से बीजेपी की रश्मि वर्मा जीती.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

मोकामा से राजद के अनंत सिंह जीते.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी जीते हैं, मंत्री सुरेश शर्मा हार गए.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

हाजीपुर से भाजपा के अवेधश सिंह जीत गये हैं.


 

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

कैमूर के रामगढ़ से बसपा की अम्बिका सिंह जीत गयी हैं.

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

 जाले से भाजपा के जिवेश कुमार जीते .

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

पूर्णिया से बीजेपी के विजय कुमार खेमका जीते.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

मनिहारी सीट से कांग्रेस मनोहर प्रसाद सिंह की जीत.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव की जीत.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया जीते.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

निर्मली से जेडीयू के अनिरुद्ध यादव जीते.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

दिनारा से एलजेपी के राजेंद्र प्रसाद सिंह जीते.

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

बिहार में दोपहर ढाई बजे तक 1.34 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, अबतक 23 फीसदी वोट राजद को और 19.6 फीसदी वोट बीजेपी को मिला है. जदयू को 15.6 फीसदी वोट मिले हैं, अन्य के खाते में 18.5 फीसदी वोट गया है.

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

बहादुरपुर से जदयू के मदन साहनी जीते

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

सुपौल से जदयू से बिजेंद्र यादव जीते

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

बेतिया से बीजेपी की रेणू देवी जीती

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

दरभंगा ग्रामीण से आरजेडी की जीत हुई. ललित कुमार यादव जीते

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी हारे

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

केवटी से बीजेपी के मुरारी मोहन जीते

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

रक्सौल से बीजेपी के प्रमोद कुमार सिन्हा जीते

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

अबतक 30 प्रतिशत वोटों की गिनती हुई है : EC

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

इस बार काउंटिंग कोरोना के चक्कर में धीरे हो रही है. राजद के सभी कार्यकर्ता जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही लौटें : मनोज झा, नेता, राजद 


 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन अभी लाइव डाटा आना बाकी है : मनोज झा, नेता, राजद 

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने NDA के बेहतर रुझान के बाद कहा कि अगर कोरोना काल न होता तो हम 200 सीट लेकेर आते. चिराग पासवान बिहार में हमारे साथ नहीं है. मोदी और मुख्यमंत्री के अथक प्रयास का नतीजा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं और नीतीश ही सीएम होंगे.

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

कानून के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को गिनती के लिए लिया जाना है. इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्रों को आज मतगणना के लिए ले जाने की आवश्यकता है. इससे संबंधित डेटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा: EC

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है. इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है : EC

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

आज रात तक पूरे नतीजे आने की उम्मीद : EC

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से नतीजों में होगी देरी : EC

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने आरोप लगाया है कि बिहार में EVM हैक हुआ है और सारे वोट NDA में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. 

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

इस बार बूथों की संख्या 56 हजार से बढ़ाकर 1.26 लाख की गई : EC

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

बिहार में अब तक 1 करोड़ वोटों की गिनती हुई हैं : EC

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

 यह जो काउंटिंग में धीमापन है उसी के चलते शुरुआती में कमजोर पड़े थे, जो लोग पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं उनका हाल पिछले बार वाले परिणाम की तरह ही होगा : मनोज झा, नेता, आरजेडी

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

आरजेडी नेता और सांसद मनोज झा तेजस्वी के आवास के बाहर निकल कर आए और मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नतीजे तो अब आने शुरू हुए हैं और बहुमत आरजेडी को मिलेगा. यहां से रास्ता एक अब नए मार्ग तक जाएगा.

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

123 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम है. 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम है.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक गिने गए 92 लाख वोट. पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए. इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी : एचआर श्रीनिवास, सीईओ, बिहार

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

अगर हम जीत जाते हैं तो कांग्रेस का विलाप शुरु हो जाएगा, EVM बेवफा हो जाएगी- संबित पात्रा 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बिहार में एनडीए की जीत पर नीतीश कुमार को दी बधाई. बिहार चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव में जनता ने राष्ट्रवाद और राम मंदिर के नाम पर वोट किया. बीजेपी ने अपने वायदों को पूरा किया, इसलिए जनता ने उन्हें समर्थन किया है.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. बोले- जहां राहुल गांधी वहां हार की गारंटी तय है.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया. लिख- जब मंगल और चंद्रमा की ओर जाने वाले उपकरणों की दिशा को पृथ्वी से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम को हैक क्यों नहीं किया जा सकता.?

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

सभी 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान: 100 सीटों पर महागठबंधन आगे - राजद 61, कांग्रेस 20, वाम 19 एक पर बसपा, तीन पर AIMIM, पांच पर LJP और सात पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

सभी 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 127 सीटों पर आगे - बीजेपी 73, जेडीयू 47, विकाससील इंसान 7 पर आगे हैं.

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना के नतीजों में देरी हो सकती है.

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

हथुआ से नीतीश कुमार के मंत्री रामसेवक सिंह आरजेडी के राजेश कुमार सिंह से पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

बिहार में वोटों की गिनती जारी है, अब तक करीब 6 राउंड की गिनती हो गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, वोटों की गिनती बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ रही है.


 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

मोतिहारी से भारतीय जनता पार्टी. सुगौली से आरजेडी. पिपरा से बीजेपी. कल्याणपुर से भाजपा. केसरिया से बीजेपी और पिपरा से भी बीजेपी आगे चल रही है.

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

गोविंदगंज से बीजेपी आगे चल रही है.  हरसिद्धि से भी बीजेपी आगे. तो वहीं, चिरैया से राजद आगे 
तो ढाका से बीजेपी आगे चल रही है.

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार 101 सीटों पर महागठबंधन आगे है. राजद 62, कांग्रेस 20, वाम 19, बीएसपी 1 पर, AIMIM 2 पर, LJP 5 पर और निर्दलीय भी 4 पर आगे है.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार एनडीए 243 सीटों में से 238 पर के रुझानों में 125 सीटों पर आगे. बीजेपी 70, जेडीयू 48, वीआईपी 6, हम 1


 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

वहीं, 100 सीटों पर महागठबंधन आगे - राजद 62, कांग्रेस 20, वाम 18. बसपा और एआईएमआईएम के पास एक-एक सीट पर पांच, लोजपा की पांच और निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या चार पर है.

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार 243 सीटों में से 230 के रुझान में एनडीए 119 सीटों पर आगे- बीजेपी 61, जेडीयू 51, विकाससील इन्सान पार्टी 6, हम -1

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 20 प्रतिशत और आरजेडी को 23 प्रतिशत वोट अभी तक के रूझानों में मिले है.

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

सीतामढ़ी से राजद आगे. परिहार से  बीजेपी आगे. बाजपट्टी से जदयू आगे. रीगा से बीजेपी आगे.

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

सुरसंड से राजद आगे. परिहार से बीजेपी आगे. बेलसंड राजद आगे. बथनाहा से बीजेपी आगे.

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

मखदुमपुर विधानसभा से RJD के सतीश दास और HUM के देवेन्द्र मांझी हैं.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

जहानाबाद में मतगणना के रुझान में JDU के कृष्णन्दन वर्मा से RJD के सुदय यादव आगे घोसी विधानसभा से JDU के राहुल कुमार से CPI MALE के रामबली यादव आगे है.


 

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

बांकीपुर सीट  लव सिन्हा,पुष्पम प्रिया पीछे, नितिन नवीन आगे. VIP पार्टी के मुकेश सहनी आगे.

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

गया से प्रेम कुमार आगे हैं. लवली आनंद सहरसा से पीछे नंदकिशोर यादव पटना साहिब से पीछे. दानापुर से रीतलाल यादव 8500 वोट से आगे है.

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

कटोरिया से आरजेडी के रामदेव यादव आगे हैं. खेल गांव से बीजेपी के पवन यादव आगे. मधुबनी से आरजेडी के समीर महासेठ आगे. पप्पू यादव मधेपुरा से पीछे हैं. 

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

बिहार के रुझानों में बड़ा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है. पहले जहां महागठबंधन एक तरफा बढ़त बनाए हुए था, अब रुझानों में कड़ा मुकाबला हो रहा है. 

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

बीजेपी ऑफिस के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

सिकटी सीट पर राजद को बढ़त. रानीगंज पर जदयू आगे. फारबीसगंज में कांग्रेस आगे. जोकीहाट पर भाजपा आगे.

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

महागठबंधन 34 सीटों पर आगे - राजद 17, कांग्रेस 12, वाम 5. बहुजन समाज पार्टी को दो सीटों पर, लोक जन शक्ति पार्टी को एक पर बढ़त है.

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

243 सीटों में से 78 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 41 सीटों पर आगे - बीजेपी 23, जेडीयू 14, विकासलाल इंसां पार्टी 4. 

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

औरंगाबाद की ओबरा पर राजद के ऋषि यादव आगे. आरा सीट पर महागठबंधन को बढ़त. सिकंदरा सीट पर कांग्रेस के बंटी चौधरी 125 वोटों से आगे.

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

 अररिया सीट पर कांग्रेस आगे. नरपतगंज पर बीजेपी आगे. बगहा सीट पर बीजेपी को बढ़त

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

तेजस्वी के घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई. पुलिस बल में एक टुकड़ी महिला सुरक्षा बलों का भी तैनात किया गया.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

सासाराम विधानसभा से राजद प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता 1849 वोट से आगे. डेहरी विधानसभा से राजद के प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह 1225 वोट से आगे.

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

रोसड़ा पर बीजेपी के वीरेन्द्र कुमार आगे. विभूतिपुर में अजय कुमार आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

हसनपुर में राजद नेता तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. लखीसराय में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा 200 वोटों से आगे.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

पहले राउंड के बाद तेजस्वी यादव को 2512 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सतीश कुमार के 1785 वोट मिले हैं.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव सिर्फ 727 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

देवरिया सदर विधानसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के सत्यप्रकाश त्रिपाठी आगे. लगभग 500 वोट से बढ़त.

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

अभी तक 209 सीटों के रुझानों में आरजेडी 84 सीटों पर आगे. बीजेपी 49 सीटों पर आगे. जेडीयू 38 सीट पर, कांग्रेस 23 सीटों पर, एलजेपी 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

रुझानों में एनडीए बहुमत के करीब

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

मटिहानी सीट से जदयू के बोगो सिंह आगे. बखरी सीट से सीपीआई के सूर्य कांत पासवान आगे. शिवहर में राजद उम्मीदवार चेतन आनंद आगे चल रहे है

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

छातापुर से सुशांत सिंह के भाई नीरज सिंह आगे

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

बेनीपुर सीट से जदयू उम्मीदवार अजय चौधरी आगे. तेघड़ा विधानसभा से सीपीआई के राम रतन सिंह आगे.

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

रुझानें में एनडीए 12 सीटों पर आगे, महागठबंधन 108 सीटों पर आगे

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

रुझानों में NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

रुझानों में एनडीए भी 100 सीट पर आगे 

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

रुझानों में RJD सौ सीटों पर आगे

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

पोस्टल बैलेट की गिनती में तेजस्वी यादव पहले राउंड में 100 वोट से आगे.

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

माधेपुरा से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

पटना में LJP के जीत लिए हवन किया जा रहा है.

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

मतगणना के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन, एनडीए से आगे चल रहा है.

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

अब तक 48 सीटों के रुझान सामने आए है, जिसमें आरजेडी आगे चल रही है.

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

रुझानों में आरजेडी सबसे आगे चल रही है.

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

मतगणना के शुरूआती रुझानों में बीजेपी, आरजेडी से आगे चल रही है.

calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

एनडीए 1 सीट पर आगे, आरजेडी 2 सीट पर आगे

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरु

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के रूप में नारायण कॉलेज में स्थापित किया गया स्ट्रांग रूम

calenderIcon 07:13 (IST)
shareIcon

सभी सीटों के रूझान दोपहर 12 तक आने लगेंगे, तब तक कुछ हद तक तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी.

calenderIcon 07:11 (IST)
shareIcon

बिहार में सभी दल कर रहे 'शुभ मंगल' का दावा

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

वोटों की गिनती के लिए सबसे अधिक पटना में 30 हॉल बनाए गए हैं, जबकि सारण, समस्तीपुर, गया में 20-20 हॉल हैं.

calenderIcon 07:05 (IST)
shareIcon

सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जदयू नेताओं की बैठक हुई. इसके पहले पार्टी ने एग्जिट पोल के नजीतों को खारिज करते हुए पूर्ण बहुमत का दावा किया है.

calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

पप्पू यादव वाली पीडीए, उपेंद्र कुशवाहा वाले गठबंधन ने एग्जिट पोल को नकार दिया है. 

calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

सभी केंद्रों पर 8 बजे से मतगणना का काम प्रारंभ होगा, संभावना है कि नौ बजे तक पहला रूझान सामने आ पाएगा. पहला परिणाम दिन के तीन बजे तक आने की संभावना है.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

कड़ी सुरक्षा के बीच खोली जाएंगी मत पेटिका


बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं. 

calenderIcon 06:27 (IST)
shareIcon

243 बिहार विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. बिहार में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को तीन चरणों में मतदान हुआ.

calenderIcon 06:25 (IST)
shareIcon

बिहार विधानसभा चुनाव: आज सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती