दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान केजरीवाल सरकार ने इन-इन स्थानों पर बढ़ाए बेड

Delhi Hospital beds increased : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. इस बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) लॉकडाउन के दौरान तेजी से दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित कर रही है.

Delhi Hospital beds increased : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. इस बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) लॉकडाउन के दौरान तेजी से दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित कर रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cm arvind kejriwal

लॉकडाउन के दौरान केजरीवाल सरकार ने इन-इन स्थानों पर बढ़ाए बेड( Photo Credit : फाइल फोटो)

Delhi Hospital beds increased : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. इस बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) लॉकडाउन के दौरान तेजी से दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित कर रही है. दिल्ली के अस्पतालों में रोजाना एक हजार से अधिक बेड बढ़ाए जा रहे हैं. 8 अप्रैल तक दिल्ली में बेडों की संख्या 6 हजार के करीब थी जोकि 26 अप्रैल तक 26 हजार को पार कर गई है. यानी 18 दिन में 20 हजार बेड बढ़ाए गए हैं. आइये जानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने कहां-कहां पर बेड बढ़ाए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र में 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए 12 करोड़ वैक्सीन की जरूरत

राधा स्वामी सत्संग व्यास कोविड सेंटर शुरू

केजरीवाल सरकार दिल्ली में बहुत बड़े स्तर पर ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर काम कर रही है. राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोविड सेंटर बनाया गया है, जिसका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मुआयना भी किया है. इस केंद्र को कोविड मरीजों के लिए खोल दिया गया है. अभी इसे करीब 500 बेड के साथ शुरू किया गया है. कुछ दिन के अंदर 2 हजार बेड और फिर 5 हजार बेड तक इसे ले जाया जाएगा. इसके साथ राधा स्वामी सत्संग में ही 200 बेड का आईसीयू बेड भी तैयार किया जा रहा है. 

डीआरडीओ की तरफ से कोविड केयर सेंटर

डीआरडीओ की ओर से कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. डीआरडीओ ने सिर्फ 5 दिन में तैयार किया है. इस सेंटर में कोविड के गंभीर मरीजों को एडमिट किया जाएगा. इस सेंटर में कुल 500 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू बेड की उपलब्धता है, जिसमें से 250 बेड पर सोमवार से मरीजों का इलाज शुरू हो गया. इस सप्ताह के अंत तक 250 बेड शुरू हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ेंःकेंद्र ने SC में दाखिल किया जवाब, ऑक्सीजन को लेकर पीएम मोदी खुद सक्रिय 

इन अस्पतालों में भी बढ़ाए गए बेड़

नरेला के श्री राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाई गई है. यहां पर पहले 130 बेड़ थे, जिन्हें बढ़ाकर दो दिन में 400 किया गया है. इसके अलावा मोती नगर स्थित श्री भिक्षु हॉस्पिटल 150 बेड को बढ़ाकर 400 किया गया है. दीन दयाल हॉस्पिटल में 500 बेड से बढ़ाकर 1 हजार, बुराड़ी अस्पताल में बेड़ों को 320 से बढ़ाकर 800, अम्बेडकर नगर अस्पताल में बेड़ों को 200 से बढ़ाकर 600 किया गया है. इसके अलावा दीनदयाल अस्पताल में बेड्स 250 से बढ़ाकर 750 की गई है. साथ ही यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 800 अतिरिक्त बेड बढ़ाए गए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में भी 500 ऑक्सीजन बेड बढाए गए हैं. राउस एवेन्यू स्थिति सरकारी स्कूल में भी 100 बेड लगाए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में तेजी से स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित कर रही केजरीवाल सरकार
  • देश की राजधानी में 18 दिन में 20 हजार बढ़ाए गए बेड
  • दिल्ली में 26 अप्रैल तक 26 हजार को पार हो गई बेड की संख्या
delhi cm arvind kejriwal Kejriwal Government Complete lockdown in Delhi Delhi hospital beds
      
Advertisment