logo-image

Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा की आज से शुरुआत, ये रास्ते रहेंगे बंद...पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Kanwar Yatra 2023: आज यानी 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है...पूरे भारत से लाखों करोड़ों की तदाद में शिवभक्त विभिन्न मार्गों से होते हुए महादेव की नगरी हरिद्वार पहुंचते हैं...

Updated on: 04 Jul 2023, 10:13 AM

highlights

  • आज यानी 04 जुलाई से कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है
  • इस बार लगभग 15 से 20 लाख कांवडिया राजधानी दिल्ली से गुजरेगा
  • कांवड़ मेले को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है

New Delhi:

Kanwar Yatra 2023: आज सावन का पहला दिन भी है और आज ही से कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है. इस बार लगभग 15 से 20 लाख कांवडिया राजधानी दिल्ली से गुजरेगा. 04 जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले इस कांवड़ मेले को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में दिल्ली यातायात व्यवस्था में किए गए अपडेट की जानकारी दी गई है. इस दौरान कई रास्तों को बंद रखा गया है और कई का रूट डॉयवर्जन किया है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले आपके लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जाने लेना जरूरी है.

यह खबर भी पढ़ें- LPG Price Hike: रसोई गैस के बढ़े दाम, जानें अब कितने का मिलेगा गैस सिलेंडर?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में भक्तों और सड़क पर चलने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR समेत आज 26 राज्यों में आज होगी बारिश, क्या है IMD का अलर्ट

इन रास्तों से होकर गुजरेंगे शिवभक्त- 

  • अप्सरा बॉर्डर- शाहदरा फ्लाईओवर- सीलमपुर टी प्वाइंट- आईएसबीटी फ्लाईओवर- बुलेवा रोड- रानी झांसी रोड- फैज रोड- अपर रिज रोड- धौला कुंआ- एन एच-8 और हरियाणा जाने के लिए रजोकरी की तरफ से प्रस्थान करेंगे.
  • भोपुरा बॉर्डर- वजीराबाद रोड- लोनी फ्लाईओवर- गोकुलपुरी टी प्वाइंट- 66 फुटा रोड- सीलमपुर टी प्वाइंट- एन.एच 1 और आगे जाने के लिए नए आई.एस.बी.टी. ब्रिज की तरफ से प्रस्थान करेंगे.
  • भोपुरा रोड- वजीराबाद रोड- वजीराबाद ब्रिज- बाहरी रिंग रोड- मुकरबा चौक-एन.एच-1 और सिंघू बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी से हरियाणा की तरफ जाने के लिए टिकरी बॉर्डर से प्रस्थान करेंगे.
  • महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर- एन एच-24- रिंग रोड- मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से प्रस्थान करेंगे.
  • कालिंदी कुंज- मथुरा रोड- बदरपुर बॉर्डर
  • कालिंदी कुंज- मथुरा रोड- मोदी मिल- मां आनंद माई मार्ग- एम.बी. रोड
  • न्यू रोहतक रोड(कमल टी प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक)
  • नजफगढ़ रोड(जखीरा से नजफगढ़ तक)