Kanjhawala Death Case: सहेली निधि का बयान- शराब पी रखी थी अंजलि, हादसे की रात का किया ये खुलासा

Kanjhawala Death Case : देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला केस (Kanjhawala Death Case) में मृतका अंजलि की सहेली ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हादसे की रात को अंजलि शराब पी रखी थी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Kanjhawala death case Nidhi

Kanjhawala Death Case( Photo Credit : File Photo)

Kanjhawala Death Case : देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला केस (Kanjhawala Death Case) में मृतका अंजलि की सहेली ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हादसे की रात को अंजलि शराब पी रखी थी. सहेली का आरोप है कि आरोपी लड़कों ने जानबूझकर कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मारी थी. ये टक्कर सामने से मारी गई थी. इसके बाद अंजलि कार के नीचे फंस गई और आरोपियों ने उसे कई किलोमीटर घसीटा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Delhi Kanjhawala Case: CM केजरीवाल ने पीड़िता की मां से की बात, न्याय का दिया भरोसा

नए साल की पूर्व संध्या पर जब हादसा (Kanjhawala Death Case) हुआ था, उस समय पीड़िता की दोस्त निधि भी मौजूद थी. निधि ने हादसा होते हुए अपनी आंखों से देखा था. मृतका की सहेली निधि ने कहा कि अंजलि नशे में थी और वह होश में नगीं थी. स्कूटी चलाते वक्त एक बार उनकी टक्कर ट्रक से भी होने वाली थी, लेकिन तब  हादसा टल गया. इसके बाद तेज रफ्तार में एक गाड़ी सामने से उनकी तरफ आई और उनकी स्कूटी को जोर से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि अंजलि उस गाड़ी के नीचे जा फंसी. 

निधि ने दावा किया है कि गाड़ी पर काले रंग का शीशा चढ़ा हुआ था. ऐसे में ये पता नहीं चला सका कि गाड़ी के अंदर क्या चल रहा था, लेकिन गाड़ी में गाना नहीं चल रहा था. इस हिसाब से गाड़ी में सवार लोगों को पता था कि गाड़ी के नीचे एक लड़की फंसी हुई है. 

यह भी पढ़ें : Cyber Fraud : महिला ने आईआरसीटीसी को टैग कर किया Tweet तो उड़ गए 64 हजार, जानें पूरा केस

हादसे के बाद निधि अपने घर पहुंची और उसने घर में मौजूद अपनी मां एवं नानी को घटना की पूरी बात बताई. निधि के अनुसार, इस हादसे (Kanjhawala Death Case) से वह काफी डर गई थी कि कहीं वो न फंस जाए. इसके चलते ही उसने हादसे के दौरान अपनी सहेली की मदद की नहीं की थी. 

Delhi Police Crime News Kanjhawala death case Delhi Sultanpuri Accident Kanjhawala Case Sultanpuri Accident Video delhi kanjhawala case Anjali friend Nidhi Statement Sultanpuri Accident Accused Anjali Friend Nidhi Kanjhawala Case Sultanpuri Accident
      
Advertisment