Delhi CM Oath Ceremony: VIP-सेलिब्रिटी नहीं बल्कि झुग्गी-झोपड़ी के प्रधान करेंगे PM मोदी का स्वागत, BJP का फैसला

दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा ने बड़ा दांव चल दिया है. भाजपा ने झुग्गी बस्ती के लोगों को अपने पाले में करने के लिए निर्णय लिया है. आखिर ये फैसला क्यों लिया गया आइए जानते हैं.

दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा ने बड़ा दांव चल दिया है. भाजपा ने झुग्गी बस्ती के लोगों को अपने पाले में करने के लिए निर्णय लिया है. आखिर ये फैसला क्यों लिया गया आइए जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Cabinet Ministers and 20 CM can attend Delhi CM Oath Ceremony Celebrities cricketers too

Delhi CM Oath Ceremony (file)

दिल्ली की सत्ता में भाजपा ने 27 साल बाद वापसी की है. एक दिन बाद यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाएगी. लंबे अरसे के बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है, इस वजह से कार्यक्रम को ग्रैंड लेवल पर आयोजित करने की तैयारी है. 

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत झुग्गी के प्रधान करेंगे. भाजपा ने इस फैसले से दिल्ली की झुग्गियों को अपने पाले में करने की कोशिश की है. भाजपा इससे सभी 250 झुग्गियों में बड़ा मैसेज देना चाहती है. भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार देर रात ये फैसला किया है. 

भाजपा झुग्गियों में पैठ बनाने की कोशिश में

भाजपा ने ऐसा फैसला इसलिए किया है क्योंकि दिल्ली की झुग्गी-बस्ती में पूर्व सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी की अच्छी पैठ मानी जाती है. झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अपने पाले में लाने के लिए भाजपा का ये फैसला कारगर साबित हो सकता है. भाजपा इन इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. 

ये भी पढ़ें- Delhi CM: न चार-न 11 अब दोपहर 12 बजे होगा दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण, दूसरी बार बदला समारोह का समय

संसदीय दल की बैठक में सीएम का नाम होगा तय

भाजपा ने अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. दिल्ली में शाम छह बजे भाजपा विधायकों की बैठक होगी. इसी बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. हालांकि, विधायक दल की बैठक से पहले सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री आवास में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक के बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक है. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि शाम सात बजे के आसपास मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा.  

फिर बदला दिल्ली सीएम के शपथ समारोह का समय

दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह दो बार बदल गया है. सबसे पहले जानकारी आई थी कि शाम चार बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. इसके बाद मंगलवार को जानकारी मिली की सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इसके बाद अब बुधवार को जानकारी आई कि शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.05 बजे आयोजित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Delhi New CM: आज लगेगी दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर, विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा फैसला

PM modi News in Hindi delhi delhi cm Delhi election Delhi CM Oath Ceremony
Advertisment