Delhi New CM: आज लगेगी दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर, विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा फैसला

Delhi New CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का बुधवार को एलान किया जाएगा. बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें पार्टी नए सीएम के नाम पर मुहर लगाएगी. वहीं गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा.

Delhi New CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का बुधवार को एलान किया जाएगा. बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें पार्टी नए सीएम के नाम पर मुहर लगाएगी. वहीं गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
delhi new cm announcment

आज होगा दिल्ली के सीएम के नाम का एलान Photograph: (Social Media)

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए आज 11 दिन हो चुके हैं लेकिन बीजेपी ने अभी तक राजधानी के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है. जबकि दिल्ली में सीएम का शपथ ग्रहण कल यानी गुरुवार को होना है. इस बीच आज यानी बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें पार्टी के सभी 48 विधायक शामिल होंगे.

Advertisment

इस बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी और उसके बाद नए सीएम का एलान कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार शाम 6 बजे होगी. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. उसके बाद विधायक दल का नेता अन्य विधायकों के साथ उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा.

रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण गुरुवार दोपहर में होगा. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रामलीला मैदान में किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने उपराज्यपाल सक्सेना से भी मुलाकात की. वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब तक पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति नहीं की है, ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी बुधवार दोपहर तक पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति कर देगी.

विनोद तावड़े संभाल रहे शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी

वहीं पार्टी नेताओं का कहना है कि विधायक दल की बैठक के पहले बुधवार सुबह पर्यवेक्षक की घोषणा की जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दी है. उन्होंने तरुण चुघ और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ रामलीला मैदान का निरीक्षण किया. उसके बाद प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए. इस बैठक के बाद तावड़े, चुघ और सचदेवा ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की.

उपराज्यपाल कर रहे हैं तैयारियों की देखरेख

तरुण चुघ ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना रामलीला मैदान में चल रही तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी पदाधिकारियों समेत अन्य नेताओं के साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में साधु संत के साथ पार्टी कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के विशिष्ट लोग शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम सबसे आगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए जो नाम रेस में सबसे आगे हैं उनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, आशीष सूद और सतीश उपाध्याय का नाम शामिल है. इनके अलावा पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, शिखा राय, अजय महावर, जितेंद्र महाजन, रविंद्र इंद्राज, कैलाश गंगवाल और करनैल सिंह सैनी के नाम भी चर्चा में हैं.

PM modi BJP Delhi news in hindi Delhi CM Oath Ceremony Delhi New CM Delhi New CM Name
      
Advertisment