Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव जीत लिया है. पार्टी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को होना है. हालांकि, इसका समय एक बार फिर से बदल दिया गया है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह अब 11 बजे की बजाए दोपहर 12.05 बजे शुरू होगा.
बता दें, दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का समय दूसरी बार बदला गया है. सबसे पहले शपथ ग्रहण के लिए शाम साढ़े चार बजे का समय चुना गया था. लेकिन सोमवार को इसे बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया गया था. समय अब फिर बदल गया है. ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली सीएम बुधवार को 12.05 बजे शपथ ग्रहण करेंगे.
पर्यवेक्षकों के नामों का अब तक ऐलान नहीं
दिल्ली सीएम के नाम का अब तक कोई ऐलान नहीं हो पाया है. आम तौर पर भाजपा विधायक दल की बैठक से लगभग एक दिन पहले पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर देती है लेकिन अब तक भाजपा ने ऐसा नहीं किया. मंगलवार को विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है फिर भी प्रयवेक्षक का नाम सामने नहीं आया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले कुछ घंटों में पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान हो जाएगा.
11.30 बजे संसदीय समिति की बैठक
बता दें, दिल्ली के भाजपा विधायक दल की बैठक आज होनी है. इससे पहले प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित कैबिनेट के अन्य सदस्य बैठक में मौजूद हैं. इसके बाद भाजपा संसदीय समिति की बैठक होगी. 11.30 बजे शुरू होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी.
दिल्ली सीएम के लिए ये नाम दौड़ में
दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कई नाम दिल्ली सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा इस रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय, रविंदर इंद्रराज सिंह, कैलाश गंगवाल, पवन शर्मा, शिखा रॉय और रेखा गुप्ता जैसे नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं.