दिल्ली (delhi) में जल बोर्ड के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने पानी की टंकी के अंदर कूदकर खुदकुशी (suicide) कर ली. मृतक की पहचान विनय के रूप में हुई है, जो पूर्वी दिल्ली मयूर विहार फेस 2 के जल बोर्ड ऑफिस में तैनात था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़ें: लापरवाही तो नहीं है केरल विमान हादसे के पीछे, DGCA की इन चेतावनियों की अनदेखी हुई
जानकारी के अनुसार, विनय ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाई से वीडियो कॉलिंग करके बात की थी. अपने भाई को उसने कहा कि यह मेरी आखिरी बात है और फिर उसके बाद विनय ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. बाद में उसने पानी की टंकी के अंदर कूदकर सुसाइड कर लिया. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर विनय के घर में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: भारत ने फिर दिखाई पाकिस्तान को औकात, सेना ने गोलाबारी में तबाह किए पीओके के आतंकी ठिकाने
हालांकि विनय के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.