/newsnation/media/media_files/2025/02/24/anNwdpEWHPQpzZGiXhrd.jpg)
Virat Kohli Century
IND VS PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को फिर से मात दे दी. भारत ने रविवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. टॉस जीत कर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी चुनी लेकिन भारत के गेंदबाजों के आगे कोई टिक नहीं सकता. पाकिस्तान की पूरी टीम महज 241 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई. भारत की जीत का देश-दुनिया में जश्न मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी भारत की जीत ट्रेंड कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा दी.
देखें, दिल्ली पुलिस का मजेदार ट्वीट
पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम और फनी वीडियोज की बहार आ गई. पाकिस्तान में तो भारत की जीत के बाद टीवी तक फोड़ दिए गए. दिल्ली पुलिस ने इसी बात पर पाकिस्तान के मजे ले लिए. उन्होंने एक्स पर एक मजेदार पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी अवाजें सुनाई दे रही हैं. उम्मीद है कि वे सिर्फ टीवी की ही आवाज है. दिल्ली पुलिस के पोस्ट पर लोगों ने खूब रिएक्ट किया. पोस्ट पर करीब 40 हजार लाइक्स आ चुके हैं.
Just heard some weird noises from the neighbouring Country.
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 23, 2025
Hope those were just TVs Breaking. #INDvsPAK#ViratKohli#TeamIndia#BleedBlue#51stODI#CongratulationsTeamIndia
देश भर में सेलिब्रेट की गई जीत की खुशी
भारत की जीत का जश्न देश भर में मनाया गया. देश के गांव से लेकर शहरों तक लोगों ने खुशी मनाई. चंडीगढ़ से सटे जीरपुर में लोग ढोल नंगाड़े लेकर सड़कों पर उतर गए. उन्होंने रोड पर ही देशभक्ति गीत गाए. पाकिस्तान को मात देने का जश्न मुंबई के बोरीवाली, मरीन ड्राइव आदि में भी बनाया गया.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद भारत के इस शहर जमकर मना जश्न, देखें वायरल वीडियो
VIDEO | Champions Trophy 2025: Indian fans, while celebrating Indian cricket team's six-wicket victory over Pakistan, were seen giving way to an ambulance in Gujarat's Bharuch.#CT2025#INDvsPAK
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/mANGS2JcHE
VIDEO | Indian fans celebrate in Chennai after Team India's six-wicket victory over Pakistan in ICC Champions Trophy. Visuals from Marina Beach. #CT2025#INDvsPAK
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/eTWi0CiL3i
ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: विराट कोहली के साथ रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ की, इसमें श्रेयस और गिल का नाम नहीं