/newsnation/media/media_files/2025/09/25/dental-technology-innovation-hub-2025-09-25-09-59-54.jpg)
दिल्ली में शुरू हुआ डेंटल टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब
Delhi News: दिल्ली के मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज़ (MAIDS) में बुधवार (24 सितंबर) को भारत का पहला डेंटल टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (DTIH) शुरू किया गया. यह हब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की संयुक्त पहल है. इसका उद्देश्य दंत चिकित्सा उपकरणों और सामग्रियों के क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देना, आयात पर निर्भरता कम करना और सस्ती व प्रतिस्पर्धी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.
केंद्री मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन
मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि “DTIH भारत की स्वदेशी स्वास्थ्य समाधान क्षमता का प्रमाण है और यह सरकार की नवाचार व समावेशिता आधारित स्वास्थ्य सेवा दृष्टि के अनुरूप है.”
DST सचिव डॉ. अभय करंदीकर ने कहा कि DTIH दंत चिकित्सा तकनीक के क्षेत्र में भारत को नई दिशा देगा, वहीं ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने DST और ICMR की साझेदारी को तकनीक विकास और सत्यापन के लिए महत्वपूर्ण बताया. मुख्य अन्वेषक डॉ. संगीता तलवार ने बताया कि “भारत 85% दंत उत्पादों के लिए आयात पर निर्भर रहा है, जिससे इलाज महंगा और कई बार अनुपयुक्त रहा. यह हब इसी कमी को दूर करने और भारतीय आवश्यकताओं के अनुसार नवाचार लाने के लिए बनाया गया है.”
इस प्रकार का देश का पहला दंत चिकित्सा केंद्र DTIH
डॉ. रुचिका आर. नावल ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा दंत चिकित्सा केंद्र है जहां प्री-क्लिनिकल और क्लिनिकल सत्यापन एक साथ किया जा रहा है. यहाँ 16 तकनीकी नवाचारों को व्यावसायिक रूप से सफल उत्पादों में बदलने की दिशा में कार्य चल रहा है.
MAIDS की निदेशक प्रोफेसर डॉ. अरुंदीप कौर लांबा ने बताया कि MAIDS देश का सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेज है, जहाँ रोजाना 1,500 से अधिक मरीज आते हैं. अब यहाँ स्थापित DTIH सीधे मरीजों की बेहतर देखभाल में मददगार होगा.
उद्घाटन समारोह में DTIH की आधिकारिक वेबसाइट और उसकी गतिविधियों पर आधारित रिपोर्ट कंपेंडियम भी जारी किया गया. इसके साथ ही Tech-ID 2025: Conference on Technological Innovations in Dentistry का आयोजन हुआ, जिसमें DST, ICMR, CDSCO, MeitY, IITs, AMTZ और उद्योग जगत के विशेषज्ञ शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: UP News: मथुरा-वृंदावन का दौरा करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ट्रेन से पहुंचेगी कृष्ण जी की नगरी
ये भी पढ़ें: Typhoon Ragasa: टाइफून रागासा ने चीन समेत इन देशों में मचाई तबाही, ताइवान में 17 लोगों की मौत