/newsnation/media/media_files/2025/06/10/w4dxzdfPE1sip49ZbuOj.jpg)
दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग Photograph: (ANI)
Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. दरअसल, द्वारका के एक अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. ये अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर-13 के की बहुमंजिला इमारत 'सबद अपार्टमेंट' है. जिसमें अचानक से भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये आग अपार्टमेंट के सबसे ऊपर के फ्लैट में लगी थी. इस दौरान जान बचाने के लिए दो बच्चों और उनके पिता ने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सुबह 10 बजे के आसपास लगी आग
जानकारी के मुताबिक, अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. उसके बाद तुरंत दमकर विभाग को इस आग के बारे में जानकारी दी गई. दमकल की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत बचाव अभियान शुरू किया. इस घटना की कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. जिनमें अपार्टमेंट की सबसे ऊपर की मंजिल से तेज धुआं और आग की भीषण लपटें निकलते हुए दिखाई दे रही हैं.
#WATCH दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 स्थित सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है: दिल्ली फायर सर्विसेज pic.twitter.com/jarj7qArNJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
मौके पर पहुंचा दमकर की 8 गाड़ियां
दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकर की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, इसी दौरान दो बच्चे और उनके पिता ने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी. जिससे तीनों की मौत हो गई. बता दें कि द्वारका में स्थित 'सबद अपार्टमेंट' एमआरवी स्कूल के पास स्थित है. इस तरह की घटना ने स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं. जिस इमारत में आग लगी, उसमें रहने वाले तमाम लोगों ने आरोप लगाया कि अपार्टमेंट की कमेटी के लोगों को जब इसकी जानकारी दी गई, तो उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई.
ये भी पढ़ें: किसी को नहीं थी उम्मीद! राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा, जानें कैसे की गई हत्या
ये भी पढ़ें: 'मेरा भाई बेकसूर', बोली राज कुशवाह की बहन, राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में किया गया है गिरफ्तार