रैपिडो के माध्यम से कार बुक करके तीन युवकों ने मंगलवार को कार ड्राइवर से मारपीट की. पुलिस के अनुसार, इस दौरान कार और मोबाइल फोन को छीन कर फरार होने की बात भी सामने आई है. पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से छीनी गई कार और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी
राजेंद्र पार्क में शिकायत दर्ज कराई थी
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, सात फरवरी को एक शख्स ने थाना राजेंद्र पार्क में शिकायत दर्ज कराई थी. रैपिडो के जरिए बुकिंग प्राप्त हुई थी. इस दौरान 3 युवकों को वह अपनी गाड़ी में किराए पर गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 से पारस सोसाइटी सैक्टर-106 के लिए बैठा कर निकले थे. जब वह लोकेशन पर पहुंचने वाला थे कि तभी लड़कों ने उनके गले में रस्सी डालकर पीछे खींच लिया. उन्होंने हथियार दिखाकर मारपीट शुरू कर दी. इससे वह बेहोश हो गया. बेहोश होने पर युवक उसकी गाड़ी, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज को लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: 'निवेश-निर्यात के साथ-साथ सरकार का जोर गावों पर भी', लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण
अपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सैक्टर-39 की टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को NH 48 करीब सैक्टर-15, गुरुग्राम से पकड़ा. आरोपियों की पहचान दीपक, राहुल व सूरज कुमार के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है. पुलिस टीम की ओर से आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार और व मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियो को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है.