Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा, सरकार अलर्ट, महिला दस्ता भी तैयार रखा

किसानों के दिल्ली कूच केआह्वान के बाद से अब केंद्रीय सुरचा बलों ने दिल्ली सीमा सुरक्षा की जिम्मेवारी उठा ली है. महिला और पुरूष जवानों की कंपनी दिल्ली सोनीपत बॉर्डर पहुंच चुकी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
farmer protest in NCR

farmer protest

किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के साथ ही अब केंद्रीय सुरक्षा बलों ने दिल्ली बॉर्डर की सुरक्षा किस जिम्मेवारी उठा ली है. सीआरपीएफ की महिला और पुरूष जवानों की कंपनी दिल्ली सोनीपत बॉर्डर पहुंच चुकी है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक बड़ी संख्या में महिला किसान भी दिल्ली आ सकती हैं. इसलिए विशेष महिला दस्ते को भी तैयार रखा गया है. इनके पास रबर बुलेट से लेकर लाठी चार्ज और आंसू गैस का भी प्रबंध है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा, सरकार अलर्ट, महिला दस्ता भी तैयार रखा

बड़े-बड़े ब्लॉक को सड़क पर रखा जा रहा

दिल्ली बॉर्डर को दोबारा से पूरी तरह से सील करने की तैयारी अब दिन और रात चल रही है. जेसीबी के जरिए कंक्रीट के बड़े-बड़े ब्लॉक को सड़क पर रखा जा रहा है. वहीं सड़क साफ करके आवश्यकता होने पर कटीले तार और कल बचाने की तैयारी भी कंक्रीट के साथ चल रही है.

ये भी पढ़ें:  Nitin Gadkari ने चलान काटने को लेकर दिया चौंकाने वाला आंकड़ा, वसूली में सबसे आगे ये राज्य

केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ दिल्ली पुलिस भी सिंधु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में मौजूद है. बॉर्डर से लगभग 1 किलोमीटर पहले ही रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है. आंसू गैस   के गले और पानी की बौछार की भी तैयारी दिल्ली पुलिस ने अपने स्तर पर कर ली है.

ये भी पढ़ें: India को छेड़ रही Bangladesh की यूनुस सरकार, बॉर्डर पर तैनात किया सबसे घातक हथियार, हाई अलर्ट पर मोदी सरकार

पूरा हाइवे बंद कर दिया 

दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत जाते वक्त हाईवे पर केवल एक ही लेन खोली गई है, जबकि सोनीपत से दिल्ली आने वाला पूरा हाईवे बंद कर दिया गया है. फ्लाईओवर के नीचे से रूट डायवर्जन बनाया जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली और हरियाणा दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है. यात्रियों को घंटे तक जाम से दो-चार होना पड़ रहा है.

Newsnationlatestnews newsnation farmer-protest Farmer protest 2024
      
Advertisment