Nitin Gadkari ने चलान काटने को लेकर दिया चौंकाने वाला आंकड़ा, वसूली में सबसे आगे ये राज्य

लोकसभा में नितिन गडकरी राज्यों में कटे चलान को लेकर जवाब दिया है. इसमें यूपी नहीं इस राज्य ने काटे सबसे अधिक ई-चलान. 

लोकसभा में नितिन गडकरी राज्यों में कटे चलान को लेकर जवाब दिया है. इसमें यूपी नहीं इस राज्य ने काटे सबसे अधिक ई-चलान. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
nitin gadkari on e challan

nitin gadkari

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में देश भर में हर राज्य में सबसे अधिक चलान काटने का ब्योरा दिया है. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2023 के बीच पूरे देश में रोजाना करीब 99,893 चालान काटे गए हैं. वहीं इन चालानों से हर रोज 6.91 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. चालान काटने में सबसे ऊपर तमिलनाडु तो वहीं वसूली में सबसे ज्यादा यूपी रहा है.

Advertisment

सबसे अधिक चालान तमिलनाडु में काटे गए

लोकसभा में एक सवाल के जवाब को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देशभर में एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2023 तक 18.24 करोड़ से अधिक ई-चालान को काटा गया. इन चालानों में 12,632 करोड़ रूपये का रेवेन्यू मिला है. लोकसभा में दिए गए आंकड़ों में सबसे अधिक चालान तमिलनाडु में काटे गए. वहीं रेवेन्यू के केस में उत्तर प्रदेश सबसे टॉप पर रहा. 

वहीं तमिलनाडु में 5.57 करोड़ सबसे ज्यादा चालान काटने पर राज्य को 755.58 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला. वहीं यूपी ने 4.4 करोड़ का ई-चलान काटा. यहां पर 2,495 करोड़ रूपये की वसूली हुई है. इन आंकड़ों में तमिलनाडु ने सबसे अधिक चलान काटा है, मगर  रेवेन्यू के मामले में वह छठे स्थान पर रहा. 

चालान काटने में यूपी पहले नंबर पर 

आज के समय पर हर चौराहे पर पुलिस चालान काटने के बजाए ई—चालान काटती है. यह संभव CCTV की मदद से हो पाता है. कुछ राज्यों को छोड़ दें तो देश में करीब हर राज्य में ई-चालान काटा जाता है. लोकसभा में दिए आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में रोजाना 30540 चालान काटे जाते हैं. वहीं यूपी में 24,098 चालान रोजना काटे गए. इन चालानों की सहायता से यूपी को रोजाना 1.36 करोड़ रूपये प्राप्त हुए. वहीं तमिलनाडु को 80.23 लाख का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. 

newsnation Nitin Gadkari Newsnationlatestnews BJP NITIN GADKARI E-Chalan
      
Advertisment