भारत में महामारी लाने वालों में दुबई और ब्रिटेन के यात्रियों की संख्या सबसे अधिक: अध्ययन

दुबई और ब्रिटेन से आए यात्री भारत में कोविड-19 संक्रमण लाने वाले प्रारंभिक स्रोत रहे हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मंडी द्वारा किये गए विश्लेषण में यह बात सामने आई है.

दुबई और ब्रिटेन से आए यात्री भारत में कोविड-19 संक्रमण लाने वाले प्रारंभिक स्रोत रहे हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मंडी द्वारा किये गए विश्लेषण में यह बात सामने आई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona virus

दुबई और ब्रिटेन से सबसे ज्यादा आया कोरोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

दुबई और ब्रिटेन से आए यात्री भारत में कोविड-19 संक्रमण लाने वाले प्रारंभिक स्रोत रहे हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मंडी द्वारा किये गए विश्लेषण में यह बात सामने आई है. 'जर्नल ट्रैवल ऑफ मेडिसिन' में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार भारतीय राज्यों में कोविड-19 का आगमन मुख्य रूप से दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों से हुआ.

Advertisment

आईआईटी-मंडी में सहायक प्राध्यापक सरिता आजाद ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'हमने वैश्विक स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के प्रसार का अध्ययन किया और भारत में संक्रमण फैलने के मुख्य कारणों की पहचान की.

इसे भी पढ़ें:बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय JDU में शामिल, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

रोगियों के यात्रा इतिहास का इस्तेमाल कर पहले चरण में कोविड-19 के प्रसार के बारे में पता लगाया और पाया कि अधिकतर संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है.

और पढ़ें:सुशील कुमार मोदी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेरा, कुमारी बबीता के लिए मांग रहे थे टिकट, देखें Video

''उन्होंने कहा, 'शोध दल ने आंकड़ों के प्रारंभिक स्रोत के रूप में रोगियों के जनवरी से अप्रैल तक के यात्रा इतिहास का उपयोग किया और महामारी के प्रारंभिक चरण में प्रसार का चित्रण करता एक सामाजिक नेटवर्क तैयार किया. अध्यनन में पाया गया कि अधिकतर संक्रमितों का संबंध दुबई (144) और ब्रिटेन (64) से था.' 

Source : Bhasha

covid-19 coronavirus Dubai
      
Advertisment