/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/27/sushil-kumar-modi-34.jpg)
सुशील कुमार मोदी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेरा( Photo Credit : ANI)
पटना में बीजेपी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil kumar modi) की गाड़ी को लखीसराय से आए कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक घेरे रखा. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से अपने आप को टिकट की दावेदार बता रहीं कुमारी बबीता के समर्थकों ने उनके लिए टिकट की मांग करते हुए हंगामा किया.
हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि लखीसराय के वर्तमान विधायक और मंत्री विजय सिन्हा जनता के उम्मीदों पर खड़े उतर रहे हैं. कुमारी बबीता 25 सालों से इलाके में काम कर रही हैं. इस बार टिकट इन्हें मिलना चाहिए.
#WATCH Bihar: BJP workers gheraoed Dy CM Sushil Modi outside the party office, over the candidature of Lakhisarai constituency. He later left with Police's help. Workers say, "Candidate should be local. Kumari Babita, working with us for last 25 yrs, should be made the candidate" pic.twitter.com/s2kFHKn3S0
— ANI (@ANI) September 27, 2020
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र में नया सियासी तूफान, राउत-फड़णवीस मुलाकात से कयास तेज
कार्यकर्ताओं की भीड़ ने एक दूसरे के साथ हाथा-पाई भी की. उन्होंने विजय सिन्हा के खिलाफ खूब नारे लगाए. पार्टी ऑफिस पहुंचे सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की गाड़ी को घेर लिया. टिकट की मांग करते हुए कुमारी बबीता के समर्थक दोनों ही नेताओं को गाड़ी से उतरने नहीं दे रहे थे.
सुशील कुमार मोदी की गाड़ी देर तक वहीं फंसी रही. हालांकि पुलिस के आने के बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ वहां से हटी.
Source : News Nation Bureau