दिल्ली में घने कोहरे से थमी रफ्तार, कई फ्लाइट लेट, देरी से चल रहीं 20 से ज्यादा ट्रेनें, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Airport Advisory: उत्तर भारत में ठंड के साथ अब कोहरा भी अपना असर दिखाने लगा है. बुधवार को कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमान लेट हो गए. इसके साथ ही 20 से ज्यादा ट्रेनें भी इससे प्रभावित हुई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
delhi fog update

कोहरे से प्रभावित हो रहीं उड़ानें Photograph: (Social Media)

Delhi Airport Advisory: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को कोहरे का भी कहर देखने को मिला, घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार कम हो गई. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट भी लेट हो गई. इसके अलावा 20 से ज्यादा ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कोहरे का जिक्र किया गया है. एडवाइजरी में एयरपोर्ट ने यात्रियों से कहा है कि घने कोहरे के चलते फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं.

Advertisment

एडवाइजरी में क्या कहा गया?

दिल्ली एयरपोर्ट ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि, "CAT III कम्पलायंट से लैस नहीं होने वाली उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन का सामना करना पड़ सकता है." इस एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि, "जो फ्लाइट्स सीएटी आईआईआई अनुपालन नहीं करती हैं, वे उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं.  ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें." इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले फ्लाइट का स्टेटस पता करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 'सदैव अटल' पर दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि, इन दिग्गजों ने भी किया नमन

सड़कों पर थमी वाहनों की रफ्तार

बता दें कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. सड़कों परप भी वाहनों की रफ्तार थम गई. द्वारका एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे रूट पर दृष्यता कम हो गई. जिससे वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानियां आईं. कुछ रूट पर कोहरे की वजह से जाम की भी खबरें सामने आईं.

ये भी पढ़ें: SVAMITVA Scheme: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को काशी के लोगों को देंगे ये खास तोहफा, 3800 नागरिकों को होगा फायदा

कोहरे के चलते कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

इसके साथ ही बुधवार को कोहरे के चलते कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. घने कोहरे के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आने वाली कम से कम 20 ट्रेनें लेट चल रही हैं. जो ट्रेनें बुधवार को प्रभावित हुई हैं उनमें गोवा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस शामिल है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैसी रहेगी चौथे टेस्ट मैच की पिच? बल्लेबाज या गेंदबाज, MCG में जानें किसे मिलेगी मदद

Winter Season Fog in Delhi Delhi IGI Airport Delhi Fog IGI Airport
      
Advertisment