Delhi: केजरीवाल सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को खोलने का आदेश दिया

श के कई राज्यों में अचानक ही पैर पसार रहे बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की गाजीपुर में स्थित मुर्गा मंडी बंद करने के साथ ही दिल्ली से होने वाले चिकन के आयात पर भी रोक लगा दी थी. बर्ड फ्लू की शिकायत आने के बाद ही केजरीवाल सरकार तुरंत हरकत में आ गई और 100 चिकन के सैंपल जांच के लिए जालंधन लेबोरेटरी को भेज दिया था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल )

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को खोलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में चिकन आयात पर लगे प्रतिबंध को भी हटाने का आदेश दे दिया है. आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में अचानक ही पैर पसार रहे बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की गाजीपुर में स्थित मुर्गा मंडी बंद करने के साथ ही दिल्ली से होने वाले चिकन के आयात पर भी रोक लगा दी थी. बर्ड फ्लू की शिकायत आने के बाद ही केजरीवाल सरकार तुरंत हरकत में आ गई और 100 चिकन के सैंपल जांच के लिए जालंधन लेबोरेटरी को भेज दिया था. गुरुवार को ये रिपोर्ट निगेटिव आ गई है जिसके बाद दिल्ली सरकार ने दोबारा से गाजीपुर चिकन मंडी को खोलने का निर्णय लिया. 

Advertisment

आपको बता दें कि इसके पहले 13 जनवरी को दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने चिकन की बिक्री पर पूरी तरीके से बैन लगा दी थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाली सभी मीट की दुकानों एवं मीट की प्रोसेसिंग इकाइयों पर अगले आदेश तक पूरी तरह से बैन लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने चिकन की बिक्री पर लगाया बैन

उत्तरी नगर निगम ने दिल्ली में मुर्गा बिक्री पर लगाई थी रोक
किसी भी अन्य स्थान पर जीवित मुर्गा व मुर्गियां इत्यादि रखने एवं क्रय-विक्रय करने तथा उनके मांस की प्रोसेसिंग पैकेजिंग और बिक्री करने पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया था. साथ ही दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सभी होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को भी निर्देश दिए थे कि पोल्ट्री उत्पाद के चीजों को खाने के लिए ना परोसा जाए, वरना उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली में पैकेट वाले चिकन बाहर से लाकर बेचने पर रोक

3 बत्तखों और 5 कौवों में हुई थी बर्ड फ्लू की पुष्टि
दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में ये भी कहा था कि क्षेत्रीय उपनिदेशक द्वारा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उल्लंघन कर्ताओं का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. देश में अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली में भी कुछ दिनों पहले 8 बत्‍तखों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. उन सब की रिपोर्ट आने पर पता चला था कि 3 बत्‍तख और 5 कौओं में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हुई थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

सीएम ने रिव्यू के बाद खोलने का फैसला कियाः सिसोदिया 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि गाजीपुर मंडी से जो सैंपल लिए गए थे वह नेगेटिव पाए गए हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रिव्यू किया और आखिर में उसे खोलने का फैसला लिया गया है. बर्ड फ्लू की वजह से दिल्ली में जो चिकन पर बैन लगा था उसे हटा लिया गया है. सीएम ने आदेश दिया है कि 938 करोड़ रुपए एमसीडी को दे रहे हैं, ये पैसे सैलरी के लिए दिए जा रहे है

Source : News Nation Bureau

Chikon Mandi of Ghazipur Chikon Shop delhi cm arvind kejriwal Ghazipur Murga Mandi Delhi government Bird flu arvind kejriwal
      
Advertisment