New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/19/summer-28.jpg)
Delhi weather( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Delhi weather( Photo Credit : social media)
Weather Update: पूरा उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी से जूझ रहा है. अधिकतर क्षेत्रों में लोग हीटवेव से बेहाल हैं. देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त भीषण गर्मी झेल रही है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. यह इस सीजन में ये सबसे ज्यादा तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद काफी कम है. इसकी वजह है कि राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं दिल्ली को झुलसाने वाली हैं. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग अब्जर्वटॉरी में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case: CM आवास पर प्रिंटर-लैपटॉप के साथ पहुंची दिल्ली पुलिस, CCTV का DVR जब्त कर ले गई
दिल्ली का नजफगढ़ सबसे गर्म
राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. ये सामान्य से चार से छह डिग्री अधिक रहा. राजधानी में नजफगढ़ सबसे गर्म इलाका बताया जाता रहा है. यहां पर अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुंगेशपुर के साथ पीतमपुरा के इलाके में तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा. आयानगर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं पालम और रिज का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस और 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.
ये भी पढ़ें: Ebrahim Raisi: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, अजरबैजान में कराई हार्ड लैंडिंग
लू चलने की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी के कई इलाकों में लू की चेतावनी जारी की है. इसके साथ रेड अलर्ट घोषित किया है. यहां विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया. मौसम विभाग ने आम जनता को चेताया कि है कि घर से बाहर निकलते समय अपने शरीर को ढककर रखें. छाते का इस्तेमाल करें. इसके साथ पानी को खूब पीएं. बताया जार है कि दिल्ली का तापमान गुजरात और राजस्थान से भी ज्यादा पहुंच चुका है. राजस्थान के तीन शहर बीकानेर, बाडमेर, जोधपुर से भी अधिक दिल्ली का तापमान रहा
Source : News Nation Bureau