/newsnation/media/media_files/2025/02/04/ysOmaxq00lpJFfw2YjcU.jpg)
Delhi Weather Update Photograph: (Social Media)
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में बढ़ोतरी के कारण मौसम में गर्मी देखने को मिल रही है. जबकि दिन में धूप निकलने के बाद तो लोगों को मार्च वाली गर्मी का अहसास होने लगता है. 20 जनवरी के बाद से मौसम में दिख रहे इस बदलाव ने लोगों को सकते में ला दिया है. लोगों के मन में सवाल है कि अगर फरवरी में गर्मी का ये आलम है तो इस बार मई-जून में मौसम क्या रंग दिखाएगा. हालांकि मौसम वैज्ञानिक इसको पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बता रहे हैं. बहरहाल, बात करते हैं राजधानी दिल्ली की. क्योंकि दिल्ली में 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है तो बड़ा सवाल यह है कि आखिर दिल्ली में मतदान के दिन कैसा मौसम रहने वाला है.
यह खबर भी पढ़ें- क्या पेट्रोल-डीजल वाहनों के बराबर हो जाएंगे EV के दाम? नितिन गडकरी ने दिया जवाब
दिल्ली में बुधवार को ऐसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को मदतान के दिन मौसम सामान्य रहेगा. सुबह हल्का कोहरा जरूर रह सकता है, लेकिन दोपहर होते-होते साफ हो जाएगा. हालांकि दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन धूप भी खिली रहेगी. मौसम विभाग ने बारिश की संभावनाओं से इनकार किया है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में मैक्सीमम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मतलब, ना ज्यादा सर्दी होगी और न गर्मी. ऐसे में मतदाताओं को मौसम संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी. आज यानी मंगलावार की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कई इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह 0.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro Timing Change : DMRC का बड़ा अपडेट- सभी रूट पर बदली मेट्रो की टाइमिंग
खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली हवा
इस दौरान लोधी रोड पर 0.5 मिमी और आयानगर व रिज इलाके में हल्की बूंदाबांदी देखी गई. इसके अलावा आज दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा) और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा) दर्ज किया गया. ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो दिल्ली की हवा अभी भी खराब श्रेणी में है. दिल्ली में सुबह 10 बजे एक्यूआई 247 रिकॉर्ड किया गया.