/newsnation/media/media_files/2025/02/04/Jz2KRy2WhSxerK0BlIJO.jpg)
Nitin Gadkari on EV Photograph: (Social Media)
अगर आप आपके पास कोई गाड़ी है और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. क्योंकि आने वाले दिनों में आपको पेट्रोल-डीजल के झंझट से छुटकारा मिल सकता है. दरअसल, केंद्र सरकार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है और ईवी को पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों का विकल्प बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कह रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2,000 रुपए, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस और पात्रता
इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी?
दरअसल, नितिन गडकरी का कहना है कि देश में अब इलेक्ट्रिक ट्रक और इलेक्ट्रिक बसें भी बन रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण पर काम इतनी जोरों से चल रहा है कि आने वाले दिनों में भारत अमेरिका और चीन से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपोर्ट करेगा. एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में नितिन गडकरी ने बताया कि लीथियम आयरन बैट्री लगातार सस्ती हो रही हैं, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में भी गिरावट आएगी. गडकरी ने दावा किया कि अगले 6 महीने में देश के भीतर पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दाम एक समान हो जाएंगे. परिणास्वरूप लोग पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां लेने के स्थान पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदेंगे. उन्होंने आगे कहा कि देश में चार्जिंग स्टेशनों की कमी को भी दूर करने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर जल्द ही लोगों की शिकायतें खत्म हो जाएंगी.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2,000 रुपए, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस और पात्रता
टोल को लेकर भी दिया बड़ा बयान
नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल कंपनियां अब पहले से ज्यादा पावरफुल गाडियां बना रही हैं. ये गाड़ियां एक बार चार्ज करने के बार लंबी दूरी तय कर सकती हैं. इसके अलावा उन्होने टोल नीति से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया. टोल की बढ़ती कीमतों को लेकर उन्होंने कहा कि नेशनल एक्सप्रेसवे पर चलने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए सरकार एक समान टोल पॉलिसी पर काम कर रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप अच्छी सेवाएं चाहते हैं तो इसके लिए ज्यादा भुगतान भी करना होगा.