PM Kisan Yojana : देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. यह अपडेट उन लाभार्थी किसानों के लिए है, जो पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी लाभार्थी किसानों में से एक हैं तो हम आपको बता दें कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त इसी महीने जारी की जाएगी. यह हम नहीं बल्कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है. ऐसे में आज हम आपको पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त की डेट, राशि, पात्रता, आवेदन का तरीका और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी देंगे.
यह खबर भी पढ़ें- Student Credit Card : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन से पहले जान लें फायदे और नुकसान, पढ़ें खबर
किसानों के खातों में 6,000 रुपए सालाना ट्रांसफर करती है सरकार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों को आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपए की रकम ट्रांसफर करती है. किसानों के खातों में यह रकम साल में तीन बार 2,000-2,000 रुपए की किस्त के रूप में भेजे जाते हैं. क्योंकि पीएम किसान योजना की 18 किस्तें पहले ही जारी हो चुकी हैं. ऐसे में अब किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन इस बीच सरकार की तरफ से अपडेट आया है कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को भेजी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से योजना का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Election 2025 : मतदाता पहचान पत्र नहीं है पास तो न हों परेशान, ऐसे कर सकेंगे वोटिंग
पीएम किसान योजना के लिए पात्रता-
- किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम खेती योग्य भूमि हो.
- किसान के नाम पर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए
- वार्षिक आय ₹2 लाख से कम होनी चाहिए
- सरकारी कर्मचारी और आयकर दाता इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं
पीएम किसान योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1- आधार कार्ड
2- बैंक अकाउंट डिटेल
3- लैंड ऑनरशिप डॉक्यूमेंट
4- मोबाइल नंबर