Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 3 फरवरी की शाम को प्रचार थम गया है. इस दौरान आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के 5 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में अगर आप दिल्ली के वोटर हैं तो अपना मतदाता पहचान पत्र निकालकर रखें ताकि वोटिंग के समय आपको उसे ढूंढना न पड़े. लेकिन अगर किसी वजह से आपका पहचान पत्र गुम हो गया है या मिल नहीं रहा तो घबराएं नहीं. क्योंकि आप पहचान पत्र के बिना भी अपनी कीमती वोट डाल सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Student Credit Card : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन से पहले जान लें फायदे और नुकसान, पढ़ें खबर
वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोटिंग के लिए वोटिंग लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो पहचान पत्र न होने की स्थिति में भी वोट डाला जा सकता है. क्योंकि चुनाव आयोग ने आईडी कार्ड के तौर पर 12 अन्य डॉक्यूमेंट्स को यूज करने की अनुमति दे दी है. इन डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक भी इस्तेमाल वोटर आईडी के तौर पर किया जा सकता है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश वोटर्स के घर पर मतदाता पर्ची पहुंचाई जा चुकी है. अगर किसी वोटर के घर पर मतदाता पर्ची नहीं पहुंची तो वह वोटर हेल्पलाइन एप, दिल्ली के सीईओ ऑफिस के वेबपोर्टल के माध्यम से वोटर लिस्ट को देखा जा सकता है. इसके अलावा आप वोटर लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Election 2025 : स्कूल-कॉलेज, बाजार...दिल्ली चुनाव के दिन क्या बंद और क्या खुला? पढ़ें खबर
इन पहचान पत्रों को भी मिली मान्यता
1- पासपोर्ट
2- आधार कार्ड
3- पैन कार्ड
4- बैंक या पोस्ट ऑफिस का फोटो वाला पासबुक
5- लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
6- डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस
7- फोटो वाला पेंशन डॉक्यूमेंट
8- मनरेगा कार्ड
9- सांसद और विधायकों द्वारा जारी ऑफिशियल आईडी
10- रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से जारी स्मार्ट कार्ड