Student Credit Card : डिजिटल बैंकिंग की दुनिया में आए बूम के बाद क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड के अलावा एक क्रेडिट कार्ड भी रखना चाहते हैं. यहां तक कि कई लोग तो अलग-अलग बैंकों के कई क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं. क्रेडिट कार्ड को लेकर लोगों में उत्साह का एक बड़ा कारण बैंक की तरफ से दी जानी वाली एक रकम की निश्चितता है. हालांकि अब तक नौकरीपेशा लोगों में ही क्रेडिट कार्ड का चलन ज्यादा देखने को मिला था, लेकिन अब स्टूडेंट्स भी उनसे पीछे नहीं हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Election 2025 : स्कूल-कॉलेज, बाजार...दिल्ली चुनाव के दिन क्या बंद और क्या खुला? पढ़ें खबर
क्रेडिट कार्ड को लेकर स्टूडेंट्स में भी काफी क्रेज है. लेकिन कोई आमदनी और क्रेडिट हिस्ट्री न होने के कारण कई बार उनको क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप स्टूडेंट हैं और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसा करने से पहले इसके फायदे और नुकसान जरूर जान लें.
स्टूडेंट के लिए क्रेडिट कार्ड के फायदे-
- क्रेडिट कार्ड की वैधता सामान्यतः 5 साल के लिए होती है.
- अगर आपका कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो इसका रीप्लेसमेंट मुफ्त में किया जा सकता है.
- सबसे बड़ी बात ये क्रेडिट कार्ड काफी किफायती होते हैं, क्योंकि पर न तो सालाना शुल्क लगता है और इनकी सदस्यता भी फ्री होती है.
- अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक कर रहे हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है.
स्टूडेंट के लिए क्रेडिट कार्ड की कमियां
- सामान्य क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में खर्च की लिमिट कम होती है.
- इसमें ब्याज दर भी ज्यादा होती है.
- कुछ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ट के लिए सालाना फीस भी भरनी पड़ती है. इसके अलावा कुछ हिडेन चार्जेस भी शामिल होते हैं.
-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए केवल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
- स्टूडेंट का नाम किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिल हो.
यह खबर भी पढ़ें - Cancelled Train List : रेलवे ने अचानक कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
स्डूटेंड क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
- पैन कार्ड और वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र की जरूरत
- आधार कार्ड या सरकार द्वारा किसी एप्रूव्ड रेजिडेंशियल प्रूफ की जरूरत
- बर्थ सर्टिफेकट या पोसपोस्ट साइज फोटोग्राम की जरूरत
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आईडी कार्ड की जरूरत