Delhi Metro Timing Change : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपनी सेवाओं में बड़ा बदलाव किया है. कल यानी 5 फरवरी को दिल्ली में मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी. DMRC की तरफ से बताया गया कि 5 फरवरी और 8 फरवरी को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं जल्दी शुरू हो जाएंगी.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2,000 रुपए, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस और पात्रता
सुबह 4 बजे से चलना शुरू हो जाएगी मेट्रो
DMRC के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 और 8 फरवरी को मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगी. यह कदम मतदान और मतगणना को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए निकलने वाले कर्मचारियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. अनुज दयाल ने बताया कि इन दो दिनों तक सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के गैप से मेट्रो चलेगी. जबकि 6 बजे के बाद मेट्रो अपने नियमित समय के हिसाब से चलेगी. इसके अलावा चुनाव ड्यूटी के बाद देर रात तक लौटने वाले कर्मचारियों के लिए DMRC ने विशेष इंतजाम किए हैं. उनके लिए सभी लाइनों पर दोनों दिन अंतिम मेट्रो सेवा मध्यरात्रि तक जारी रहेगी.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2,000 रुपए, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस और पात्रता
देर रात जारी रहेगी मेट्रो सेवा
DMRC के अनुसार चुनाव को देखते हुए रेड लाइन पर सेवाएं रात 11 बजे से 12 बजे तक बढ़ा दी गई हैं. जबकि येलो लाइन पर मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक मेट्रो सेवाएं रात 11 बजे से 11.30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से 11.45 तक मेट्रो सेवाएं जारी रहेगी. इसके अलावा ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा रात 11.50 तक बढ़ा दी गई है. जबकि वायलेट लाइन पर रात 1 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी.