/newsnation/media/media_files/2026/01/08/delhi-turkman-gate-case-youtuber-salman-2026-01-08-11-23-12.jpg)
तुर्कमान गेट मामले में पुलिस को यूट्यूबर सलमान की तलाश Photograph: (ANI/Social Media)
Delhi Turkman Gate Case: राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान हुए पथराव के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस यूट्यूबर सलमान की तलाश कर रही है. सलमान पर आरोप है कि उसी ने सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब किया और विवाद को बढ़ावा दिया. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर सलमान ने भड़काऊ वीडियो के जरिए इलाके में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश रची.
सलमान ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए वीडियो
बता दें कि एमसीडी ने मंगलवार देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिया. इस दौरान एमसीडी के करीद दो दर्जन बुलडोजर ने अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाल लिया. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है और सीसीटीवी के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
इस मामले में यूट्यूबर सलमान का नाम भी सामने आया है. जिसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल को खराब करने की साजिश रची. सलमान के अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसे वीडियो अपलोड जिसमें उसने कथित तौर पर अफसरों और एक समुदाय के खिलाफ जहर भरी बातें कहीं. उसका वीडियो देखने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए. जिसका नतीजा ये हुआ कि उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस घटना के बाद पुलिस ने यूट्यूबर सलमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए समेत साइबर कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. बता दें कि सलमान के चैनल पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जिसपर पुलिस अब नजर रख रही है. साइबर सेल भी उसके आईपी एड्रेस और लोकेशन को ट्रैक कर रही है.
ये भी पढ़ें:Delhi Bulldozer Action Highlights: पत्थरबाजी करने वाले पांच आरोपी हुए गिरफ्तार, सामने आ गई पहचान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us