/newsnation/media/media_files/2026/01/07/delhi-turkman-gate-live-update-2026-01-07-10-56-50.jpg)
Delhi Bulldozer Action Highlights (ANI)
Delhi Bulldozer Action Highlights: राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास मंगलवार देर रात एमसीएन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस दौरान एमसीएडी के 22 बुलडोजर ने इलाके से अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, बावजूद इसके कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. उसके बाद इलाके में जमकर एमसीडी का बुलडोजर गरजा. पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं अतिक्रमण के बाद फेले हुए मलबे को हटाने का काम भी जारी है.
- Jan 07, 2026 20:46 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: तुर्कमान गेट के पास पुलिस का फ्लैग मार्च
दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद दिल्ली पुलिस ने शाम को इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. रात में यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और एमसीडी टीम पर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने मामले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
- Jan 07, 2026 18:00 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: पांचों उपद्रवियों की पहचान आई सामने
मामले में गिरफ्तार पांचों उपद्रवियों की पहचान सामने आ गई है, जिसमें मोहम्मद आरिब (25), मोहम्मद कैफ (23), मोहम्मद काशिफ (25), मोहम्मद हामिद (30) और एक नाबालिग शामिल है.
- Jan 07, 2026 17:09 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: पांच आरोपी गिरफ्तार
पत्थरबाजी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
- Jan 07, 2026 16:56 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: पुलिस की कार्रवाई पर क्या बोले ज्वाइंट सीपी (सेंट्रल रेंज)
तुर्कमान गेट के फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास MCD की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर ज्वाइंट सीपी (सेंट्रल रेंज), मधुर वर्मा ने कहा कि कल रात दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर हुई पत्थरबाज़ी की घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है. पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस कर्मियों द्वारा पहने गए बॉडी-बोर्न कैमरों और मौके की हुई वीडियोग्राफी की मदद से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. आगे की जांच उसी आधार पर की जाएगी.
- Jan 07, 2026 14:01 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: DCP निधिन वलसन ने डिमोलिशन ड्राइव को लेकर कही ये बातें
Delhi Bulldozer Action Live Updates: दिल्ली में डिमोलिशन ड्राइव और पत्थरबाजी पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के DCP निधिन वलसन ने कहा, "MCD के कर्मचारी बुलडोजर लेकर यहां आए, और हमने अपनी फोर्स यहां तैनात कर दी. हमने यहां के लोकल लोगों से बात की और उन्हें बताया कि आपको कोर्ट के ऑर्डर का पालन करना चाहिए. जब MCD ने डिमोलिशन ड्राइव शुरू करने का फैसला किया, तो लगभग 150 लोग यहां इकट्ठा हो गए. लगभग 25-30 लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, और जवाब में हमें बल प्रयोग करना पड़ा. हमें उन्हें पीछे हटाना पड़ा और फिर डिमोलिशन ड्राइव शुरू हुई. पत्थरबाजी की घटना में पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी चोटें मामूली हैं. हमने संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. MCD यहां डिमोलिशन करने वाली नोडल एजेंसी है. अगर MCD हमसे रिक्वेस्ट करेगी, तो हम उनका साथ देंगे. पुलिस फोर्स यहां तैनात रहेगी.
#WATCH | Delhi: On demolition drive and stone pelting in Delhi, Nidhin Valsan, Central District DCP says, "MCD staff came here with bulldozers, and we deployed our force here. We had a discussion with locals here and told them that you should comply with the court's order. When… pic.twitter.com/eqnbSogzqt
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 13:17 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: दिल्ली में बुलडोजर एक्शन के दौरान हुए पथराव पर शाहनवाज हुसैन ने दी प्रतिक्रिया
Delhi Bulldozer Action Live Updates: दिल्ली में डिमोलिशन ड्राइव और पत्थरबाजी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "जो स्ट्रक्चर अवैध रूप से बनाए गए थे, उन्हें निश्चित रूप से गिराया जाएगा, लेकिन वहां जो पत्थरबाजी हुई, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह दिल्ली में कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यह दुखद है और दिल्ली में इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती."
#WATCH | Delhi: On demolition drive and stone pelting in Delhi, BJP leader Shahnawaz Hussain says, "The structures that were built illegally will certainly be demolished, but the stone-pelting that took place there is very unfortunate. This is unacceptable anywhere in Delhi...… pic.twitter.com/0bWvW8UWgx
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 12:50 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात
Delhi Bulldozer Action Live Updates:दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में पथराव की घटना पर नियंत्रण के बाद इलाके की अधिकांश सड़कें खोल दी गई हैं. तुर्कमान गेट से पुरानी दिल्ली और रामलीला मैदान जाने वाला मार्ग छोड़कर बाकी सभी सड़कें सुबह 10 बजे से पहले यातायात के लिए खोल दी गईं. रामलीला मैदान से कनॉट प्लेस, रंजीत सिंह फ्लाईओवर से बाराखंभा, दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज, एलएनजेपी अस्पताल, सिविक सेंटर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कें भी खुल गई हैं.
#WATCH | Delhi: On demolition drive and stone pelting in Delhi, Central Delhi DSP Nidhin Valsan says, "We are investigating based on body-worn camera and CCTV footage. Based on the evidence gathered so far, we have detained five people. We are also examining CCTV camera footage,… pic.twitter.com/7fvGPuMb5e
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 12:33 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: तुर्कमान गेट पथराव मामले में 10 लोग गिरफ्तार
Delhi Bulldozer Action Live Updates:दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में पथराव की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है. जांच के लिए पुलिस के पास पथराव और पत्थरबाजी से जुड़े 100 से ज्यादा वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं.
#WATCH | Delhi: On demolition drive and stone pelting in Delhi, Nidhin Valsan, Central District DCP says, "MCD staff came here with bulldozers, and we deployed our force here. We had a discussion with locals here and told them that you should comply with the court's order. When… pic.twitter.com/eqnbSogzqt
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 12:05 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: इलाके से हटाया जा रहा मलबा
Delhi Bulldozer Action Live Updates: दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके से मलबा हटाया जा रहा है, जहां बुधवार (7 जनवरी) रात MCD ने तोड़फोड़ अभियान चलाया था.
#WATCH | Delhi | Debris being cleared from the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night. pic.twitter.com/i8Rpf7LVQb
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 11:47 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
Delhi Bulldozer Action Live Updates: आज सुबह जब बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और अतिरिक्त बल तैनात किया गया. सेंट्रल रेंज के जॉइंट सीपी मधुर वर्मा ने बताया कि उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्ती की गई और स्थिति को काबू में कर लिया गया.
🚨 BREAKING | Delhi Midnight Action
— Aarnav Sharma✨️ (@sunilaarnav) January 7, 2026
17 bulldozers rolled in as MCD demolished illegal structures near Faiz-e-Ilahi Mosque, Turkman Gate.
Violent protests broke out; stone-pelting on police led to tear gas use.
Roads sealed | Traffic diverted pic.twitter.com/kecRJfptnR - Jan 07, 2026 11:30 IST
Delhi Bulldozer Action Live Updates: MCD का बुलडोजर एक्शन
Delhi Bulldozer Action Live Updates: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुधवार (7 जनवरी) तड़के प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. नगर निगम (MCD) ने कथित अवैध निर्माण हटाने के लिए मौके पर 22 बुलडोजर तैनात किए. यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत की गई. एमसीडी अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद से सटा हुआ एक दवाखाना और एक बारात घर अवैध रूप से बना हुआ था. रामलीला मैदान क्षेत्र में किए गए सर्वे के बाद इन निर्माणों को अवैध घोषित किया गया था. 22 दिसंबर को एमसीडी ने इन्हें हटाने का आदेश जारी किया था और संबंधित पक्षों को पहले ही नोटिस देकर समय दिया गया था.
#WATCH | Delhi | Bulldozer action by MCD at an encroachment near Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, continues. https://t.co/4ZxB7q3Vn0pic.twitter.com/yfPqyBgBCI
— ANI (@ANI) January 7, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us