Delhi Traffic Advisory: दिवाली से पहले दिल्ली के कई इलाकों में लगा जमा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: त्योहारी सीजन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाम की समस्या देखने को मिल रही है. शुक्रवार को राजधानी के कई इलाके घंटों जाम से कराहते रहे. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Delhi Traffic Advisory: त्योहारी सीजन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाम की समस्या देखने को मिल रही है. शुक्रवार को राजधानी के कई इलाके घंटों जाम से कराहते रहे. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Traffic Advisory

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी Photograph: (ANI)

Delhi Traffic Advisory: त्योहारी सीजन में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी जाम की समस्या पैदा हो जाती है. ऐसा ही नजारा दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर में इस बार भी देखने को मिल रही है. शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को भी दिल्ली के कई इलाके भीषण जाम के गवाह बने. जिससे राजधानी के कई इलाके थम गए. त्योहारों पर अपने घर जाने वाले लोगों की भीड़ के चलते कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया और लोग घंटों जाम में फंसे रहे. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के कुछ इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है.

Advertisment

शुक्रवार को दिल्ली के इन इलाकों में लगा भीषण जाम

शनिवार (17 अक्टूबर) को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जाम देखने को मिली. इनमें मूलचंद फ्लाईओवर, आईटीओ जंक्शन, चाणक्यपुरी, तीन मूर्ति मार्ग, भेरा एन्क्लेव चौक, बदरपुर से आश्रम चौक तक मथुरा रोड, इफको चौक और दिल्ली-गुरुग्राम राजमार्ग, दिल्ली के सभी बाजार जो दिवाली की खरीदारी के लिए आने वालों से गुलज़ार रहते हैं लेकिन इस बार भारी जाम से कराहते नजर आए. जहां यात्री घंटों जाम में फंसे रहे.

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिवाली के अवसर पर लोगों को ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए लोगों को एडवाइजरी जारी की है. जिसमें दिल्ली पुलिस ने कहा कि है कि जब तक जरूरी ना हो तब तक यात्रा करने से बचें, खासकर व्यस्त समय के दौरान बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं. जहां तक संभव हो, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. किसी भी प्रकार के विलंब यानी देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा को जल्दी शुरू करें. जिससे आप अपने तय समय पर गंतव्य पर पहुंच सकें. आधिकारिक यातायात अपडेट और नेविगेशन ऐप्स के माध्यम से अपडेट रहें.

यातायात की समस्या से निपटने के लिए तैयार दिल्ली पुलिस

त्योहारों के मौके पर दिल्ली में यातायात की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने कई अहम कदम उठाए हैं. सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी यातायात कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. क्विक रिस्पॉन्स के लिए मोटरसाइकिल गश्ती दल तैनात किए गए हैं. त्योहारों के दौरान आने वाले लोगों की अधिक संख्या वाले बाज़ारों और व्यावसायिक क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बाधाओं को रोकने और यातायात को सुचारू बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने कहा है कि विभाग भीड़भाड़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वाहनों और पैदल यात्रियों, दोनों की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही को प्राथमिकता दे रहा है.

ये भी पढ़ें: भगोड़ा मेहुल चोकसी आएगा भारत, इस वजह से राजी हुआ बेल्जियम कोर्ट

ये भी पढ़ें: Train Fire: गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ भीषण हादसा

delhi-traffic Delhi Traffic Advisory Delhi Traffic Police Delhi news in hindi
Advertisment