/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/07/delhi-sadar-bazar-blast-16.jpg)
delhi sadar bazar blast( Photo Credit : News Nation)
Delhi Sadar Bazar Blast : देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बिजी मार्केट माने जाने वाले सदर बाजार से शनिवार की शाम को ब्लास्ट की खबर सामने आई है. सदर बाजार के इलाके में स्थित एक दुकान में यह धमाका हुआ है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से धमाके से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों और मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें : Urfi Javed: उर्फी जावेद के खिलाफ लड़ाई में अब BJP और NCP आमने-सामने, जानें किसने क्या कहा
सदर बाजार के कुतुब रोड (Delhi Sadar Bazar Blast) में एक दुकान में शाम 6:20 बजे अचानक से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, किस वजह ये विस्फोट हुआ है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. धमाके की पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अचानक से धमाका हुआ और फिर धुंआ उठ रहा है.
यह भी पढ़ें : Chetan Sharma Chairman: BCCI का बड़ा फैसला, चेतन शर्मा रहेंगे अपने पद पर बरकरार
Delhi | One person injured in a structural collapse of stairs in a building in Sadar Bazar, today.
— ANI (@ANI) January 7, 2023
Prima facie,it seems to be from a blast caused by the water pipe. No soot or fire or pellets or smell of any chemical observed;Crime&FSL teams on their way to the site, say Police. pic.twitter.com/06dV23cCPo
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि इस घटना में अभी एक व्यक्ति घायल है और जांच के बाद पता चलेगा कि ब्लास्ट (Delhi Sadar Bazar Blas) किन कारण से हुआ है. वहीं दुकानदार ने कहा कि ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी थी. दुकानदार के अनुसार, तीन लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर है.
HIGHLIGHTS
- देश की राजधानी में किस वजह ये विस्फोट हुआ है अभी इसका पता नहीं चल पाया
- दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर रहे हैं