logo-image

Chetan Sharma Chairman: BCCI का बड़ा फैसला, चेतन शर्मा रहेंगे अपने पद पर बरकरार

बोर्ड ने आगे बताया, 'उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर सीएसी ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया. इंटरव्यू के आधार पर समिति ने सीनियर पुरुषों की नेशनल सीनियर सेलेक्शन कमेटी के लिए इन उम्मीदवारों की सिफारिश की है: चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ.'

Updated on: 07 Jan 2023, 05:20 PM

highlights

  • BCCI ने सीनियर चयन समिति का किया ऐलान
  • चेतन शर्मा फिर बने सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन
  • शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन बने मेंबर

नई दिल्ली:

Chetan Sharma Chief Selector: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 7 जनवरी 2023 को नई अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति का ऐलान कर दिया है. एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रहेंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी को हटा दिया था. उसके बाद बीसीसीआई ने नए आवेदन मांगे थे. एक बार फिर चेतन शर्मा को सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL T20: 4 साल से घर पर नहीं हारा भारत, हार्दिक पांड्या पर सीरीज बचाने की जिम्मेदारी

टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स

चेतन शर्मा (चेयरमैन)

शिव सुंदर दास
सुब्रतो बनर्जी
सलिल अंकोला
श्रीधरन शरत 

बीसीसीआई ने कहा, 'सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई. 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए.' 

बोर्ड ने आगे बताया, 'उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर सीएसी ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया. इंटरव्यू के आधार पर समिति ने सीनियर पुरुषों की नेशनल सीनियर सेलेक्शन कमेटी के लिए इन उम्मीदवारों की सिफारिश की है: चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ.'

पिछले सेलेक्शन कमेटी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. एशिया कप फिर उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा था. इसके बाद लगातार सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप में बूरे हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी को निरस्त कर दिया था.