Delhi Robbery Case: दिल्ली में व्यापारी से 80 लाख की लूट मामले का खुलासा, हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Robbery Case: दिल्ली में 80 लाख की लूट मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बुधवार को इस वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi Robbery Case

Delhi Robbery Case Photograph: (Social)

Delhi Robbery Case: दिल्ली में अंगड़िया व्यापारी से 80 लाख की लूट मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनके पास से 79 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.  घटना 17 मार्च को लाहौरी गेट के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक पर हुई थी, जहां पिस्टल के बल पर व्यापारी से दिनदहाड़े 80 लाख रुपये लूट लिये गये थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: तिहाड़ के अंदर कैदियों में एक बार फिर हुई जंग, बदले की आग में 2 कैदी हुए घायल

ये था पूरा मामला 

डीसीपी राज बांठिया ने बुधवार को खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि उत्तरी दिल्ली जिले के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम (17 मार्च) को एक व्यापारी से 80 लाख की लूट हुई थी. लाहौरी गेट थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद लाहौरी गेट कोतवाली और स्पेशल स्टाफ टीम ने मिलकर कार्रवाई शुरू की. टीम ने एक्शन लेते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, फिर इन दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी के अनुसार पकड़े गये आरोपियों के पास से व्यापारी से लूटे गए लगभग 80 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल होने वाले हथियार की भी बरामदगी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने किया SHO बनने के नियमों में बदलाव, अब परीक्षा के माध्यम से होगी नियुक्ति

ये है पकड़े गये आरोपियों की पहचान

पकड़े गये आरोपियों की पहचान दरियागंज निवासी मोहम्मद अली (21) और समीर (19) के रूप में हुई है. मोहम्मद अली के खिलाफ 2023 में चांदनी चौक थाने में एक केस भी दर्ज किया गया था. उस दौरान उसने 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, समीर का पहले का कोई ऑन-रिकॉर्ड मामला नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Delhi Metro : ब्लॉक हो सकता है आपका मेट्रो कार्ड, DMRC ने जारी किया नया अपडेट

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में ब्रिटिश महिला से रेप, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती; आरोपी को रील बनाने का शौक

 

Latest Delhi Crime News delhi crime news Delhi News state news Delhi NCR state News in Hindi
      
Advertisment