क्या राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण? 24 घंटे में मिले इतने केस

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखी गई और पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,965 नए मामले सामने आए, जबकि मंगलवार को यह संख्या 30,941 थी। वहीं देश ने एक ही दिन में 1.33 करोड़ लोगों को टीका लगाकर टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया.

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखी गई और पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,965 नए मामले सामने आए, जबकि मंगलवार को यह संख्या 30,941 थी। वहीं देश ने एक ही दिन में 1.33 करोड़ लोगों को टीका लगाकर टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखी गई और पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,965 नए मामले सामने आए, जबकि मंगलवार को यह संख्या 30,941 थी। वहीं देश ने एक ही दिन में 1.33 करोड़ लोगों को टीका लगाकर टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल संख्या बढ़कर 3,28,10,845 हो गई. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. इस दौरान दिल्ली में कोरोना से मरने वाला का कुल आंकड़ा 25,082 हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : स्कूल में प्रथम दिन कुछ ऐसे हुआ बच्चों का स्वागत.. देखें वीडियो

  • 24 घंटे में आए 36 केस, 0.06 फीसदी है दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 343
  • होम आइसोलेशन में 86 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.23 फीसदी 
    (अब तक की सबसे कम दर)
  • रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.23 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 36 केस, कुल आंकड़ा 14,37,800
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 42 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,375
  • 24 घंटे में हुए 59,013 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,57,37,815
    (RTPCR टेस्ट 39,831 एंटीजन 19,182)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 141
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

मंगलवार को रिपोर्ट किए गए कुल ताजा कोविड संक्रमणों में से 19,622 अकेले केरल से थे, जो राज्यों में सबसे ज्यादा थे. भारत ने भी पिछले दिन की तुलना में अधिक मौतें दर्ज कीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को भारत में कोविड से 460 लोगों की मौत हुई, जबकि मंगलवार को 350 मौतें दर्ज की गईं. अब, काउंटी में कोविड के कारण संचयी मौतें बुधवार सुबह तक बढ़कर 4,39,020 हो गई हैं. पिछले 24 घंटों में, भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 7,541 थी जो बढ़कर 3,78, 181 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है। इसी अवधि में, कुल 33,964 कोविड रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल रिकवरी 3,19,93,644 हो गई. रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.58 प्रतिशत है, जो पिछले 68 दिनों से 3 प्रतिशत से कम रहा है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत रही.

यह भी पढ़ें : जटिल डिजाइन के कारण एप्पल वॉच सीरीज 7 के उत्पादन में देरी की संभावना

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 16,06,785 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे मंगलवार तक संचयी परीक्षण 52,31,84,293 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीच, भारत में कोविड टीकों की 1.33 करोड़ खुराकें दी गईं, जो अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण है, जिससे देश में कुल टीकाकरण 65.41 करोड़ हो गया है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus in delhi ncr
      
Advertisment