/newsnation/media/media_files/2025/11/11/delhi-red-fort-blast-suspect-omar-mohammed-teaches-in-al-falah-university-raids-2025-11-11-12-01-06.jpg)
Delhi Red Fort Blast suspect omar mohammed teaches in al falah university raids
Delhi Red Fort Blast: सोमवार की रात दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में 8 लोगों ने जान गंवा दी है. इस मामले की जांच जारी है, जिसपर लगातार अपडेट सामने आ रही हैं. हादसे के अगले दिन यानि 11 नवंबर को फरीदाबाद पुलिस के 800 से ज्यादा कर्मियों ने धौज इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और फरीदाबाद की उस यूनिवर्सिटी में छापेमारी की, जिसमें संदिग्ध डॉक्टर उमर पढ़ाता था.
अल फलाह यूनिवर्सिटी में हुई छापेमारी
दिल्ली में हुए बॉम ब्लास्ट को लेकर जांच चल रही है. ब्लास्ट के संदिग्ध डॉक्टर उमर को धर दबोचने के लिए फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में छापेमारी की. मोसवार को ब्लास्ट हुआ और मंगलवार की सुबह ही फरीदाबाद पुलिस के 800 से ज्यादा कर्मियों के साथ धौज इलाके में कई जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में भी छापेमारी की गई है, ताकि आतंकियों से जुड़ी कड़ियां जोड़ा जा सके. मगर, उमर पुलिस के हाथ नहीं आया है, क्योंकि वह फरार हो गया है.
संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद इसी यूनिवर्सिटी में मेडिकल के छात्रों को पढ़ाता था और फिजिशियन का काम करता था. आपको बता दें, इस छापेमारी के दौरान डॉ. मुजम्मिल शकील को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था, जो पुलवामा का रहने वाला है. मुजम्मिल भी अल फलाह यूनिवर्सिटी में मेडिकल का छात्र है. छापे में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद पाए गए थे.
8 लोगों की गई हादसे में जान
दिल्ली एक बार फिर दहल गई, जब राष्ट्रीय राजधानी में ब्लास्ट हुआ. शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के सामने रेड लाइट पर एक Hyundai i20 कार में हुआ ये ब्लास्ट इतना भयानक था, जिसकी चपेट में आसपास मौजूद गाड़ियां भी आ गईं. इस हादसे में 8 से अधिक लोगों के जान जाने की जानकारी सामने आ रही है और 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: 3 घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही कार, फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है धमाका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us