Delhi: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे IICEC का उद्घाटन, देखें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi News : दिल्ली के द्वारका में पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को देश को आईआईसीईसी समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आम जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

Delhi News : दिल्ली के द्वारका में पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को देश को आईआईसीईसी समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आम जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

PM Narendra Modi( Photo Credit : File Photo)

Delhi News : देश की राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) का उद्घाटन करेंगे. देश को दिल्ली के द्वारका में स्थित आईआईसीईसी समर्पित किया जाएगा. आईआईसीईसी को यशोभूमि के नाम से जानते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की वजह से आम जनता को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बारामूला में तीन आतंकवादी ढेर

दिल्ली पुलिस द्वारा आम पब्लिक के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि रविवार को पूरे दिन NH-48 से निर्मल धाम नाला तक का रास्ता प्रभावित रहेगा. आम आदमी को इस रूट पर जाने से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम को ध्यान में रखकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम उठाया है. 

जानें कब होगा उद्घाटन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे दिल्ली के द्वारका में आईआईसीईसी के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे. आईआईसीईसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक, प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन होगा. यह विश्व का सबसे बड़ा आईआईसीईसी है, क्योंकि ये 8.9 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा निर्मित क्षेत्र में फैला हुआ है. इस सेंटर को बनाने में 5400 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है. 

यह भी पढ़ें : One Nation, One Election पर बनाई गई समिति की कब होगी बैठक? पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने दिया ये जवाब

जानें आईआईसीईसी की विशेषताएं

73 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्रों में पूरा आईआईसीईसी बना हुआ है. आईआईसीईसी में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम समेत 15 सम्मेलन कक्ष और 13 बैठक कक्ष बनी हुई हैं. आधुनिक तकनीकी और सुविधाओं से ये सेंटर पूरी तरह से लैस है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi delhi police traffic advisory Dwarka India International Convention and Expo Center IICEC Dwarka
      
Advertisment