/newsnation/media/media_files/2024/11/24/2xczBZxmBPLyPH0Qwxfb.jpg)
अभी साफ नहीं हुई दिल्ली की हवा (Social Media)
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिनों की तुलना में मौसम साफ रहा और धूप खिलती रही. लेकिन हवा में सांस लेने भी खतरे से खाली नहीं है. इस बीत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि सोमवार से अगले तीन दिनों तक कमोबेश हालात ऐसे ही बने रहेंगे. इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार बना रहेगा.
गंभीर श्रेणी से निकलकर खराब श्रेणी में आई दिल्ली की हवा
राहत की बात ये है कि राजधानी दिल्ली की हवा अब गंभीर श्रेणी से निकलकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. इससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी सी राहत जरूर मिली है लेकिन हालात अभी भी ठीक नहीं हैं. क्योंकि लोगों अभी भी सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!
रविवार को गुनगुनी धूप निकलने से धूल और धुएं की मोटी परत टूट गई. इस दौरान सीपीसीबी ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 दर्ज किया. इसमें शनिवार की तुलना में 94 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ ये 22 दिन के बाद इतना नीचे दर्ज किया गया. इससे पहले 2 नवंबर को वायु की गुणवत्ता 316 दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन से राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
सोमवार को कैसी रहेगी दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार से अगले तीन दिनों तक हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. इस दौरान वायु की गुणवत्ता 300 से ऊपर बनी रहेगी. रात के समय कुहासा छाया रहेगा, इसके साथ ही आसमान में स्मॉग भी दिखाई देगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल बनी हुई हैं. जिससे हालात खराब बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'ज्यादा से ज्यादा संख्या में NCC से जुड़ें युवा', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की अपील
कहां कितना दर्ज किया गया एक्यूआई
रविवार को दिल्ली के 23 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इनमें बवाना, अशोक विहार और जहांगीरपुरी भी शामिल हैं. वहीं राजधानी के 11 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही. आईआईटीएम के मुताबिक रविवार को हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम रही. इस दौरान हवा की गति 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रही. इससे हल्का स्मॉग नजर आया. रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 318, फरीदाबाद का 279, गाजियाबाद का 252, ग्रेटर नोएडा का 250, नोएडा का 243 और गुरुग्राम का एक्यूआई 207 दर्ज किया गया.