/newsnation/media/media_files/2024/11/24/H9DXpq74qF6GjfJjLwI4.jpg)
28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन (Social Media)
Jharkhand Assembly Election Results: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा दिया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं झारखंड के राज्यपाल ने भी उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया.
28 नवंबर को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि वह 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही वह राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी बने रहेंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जीत हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 12 करोड़ 25 लाख में बिके मोहम्मद सिराज, अगले सीजन इस टीम से खेलते आएंगे नजर
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren says, "On 28 November the oath ceremony of the new government will take place..."
— ANI (@ANI) November 24, 2024
He adds, "Today we have started the procedure to form the (INDIA) alliance government and in that series, we have staked a… pic.twitter.com/fwYXm8sUUu
राज्य में इंडिया गठबंधन को कुल 56 सीटें मिली हैं. जिसमें जेएमएम को सबसे ज्यादा 34 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को 16 तो आरजेडी को 4 सीटों पर जीत मिली है. जबकि कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन)- सीपीआई (एमएल) (एल) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. 23 नवंबर को आए चुनावी नतीजों में एनडीए को सिर्फ 24 सीटें मिली हैं, जबकि एक सीट अन्य के खाते में गई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, जानें किस टीम ने स्पिनर के लिए खोली तिजोरी
शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं ये नेता
सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, दीपांकार भट्टाचार्य शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा कई अन्य पार्टियों के नेता और राष्ट्रीय नेता भी शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है. जिसमें इंडिया ब्लॉक के साथी भी शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल