/newsnation/media/media_files/2024/11/24/fIekudNcgqFLthJJEGz1.jpg)
yuzvendra chahal
IPL 2025 Yuzvendra Chahal : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था. अब नीलामी में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ उतरे युजी को खरीदने के लिए खूब बोली लगी. आखिर में पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ी बोली लगाकर चहल को खरीदा और अपने साथ जोड़ लिया है.
युजवेंद्र चहल को कितने करोड़ में खरीदा?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल सबसे डिमांडिंग प्लेयर्स में से एक रहे. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के नाम शामिल रहे. हालांकि, आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी और 18 करोड़ रुपये में चहल को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है.
आपको बता दें, चहल को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जहां पंजाब ने बाजी मार ली.
पंजाब से खेलते दिखेंगे
आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. नीलामी के तुरंत बाद चहल का रिएक्शन भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा, सभी को हैलो, मैं पंजाब किंग्स के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. चलिए आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर फोकस करते हैं.
𝐍𝐞𝐰 𝐉𝐞𝐫𝐬𝐞𝐲, 𝐒𝐚𝐦𝐞 𝐄𝐧𝐞𝐫𝐠𝐲 💪
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
Yuzi is all set to spin his magic 🎩 #YuzvendraChahal#IPL2025Auction#PunjabKingspic.twitter.com/lPsyEYaSpp
चहल के IPL रिकॉर्ड्स
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब तक 160 मैच खेले हैं, जिसमें 22.45 के औसत से 205 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 7.84 की इकोनॉमी के साथ रन दिए हैं. चहल आईपीएल में 6 बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंत, अय्यर, केएल को खरीदने में खाली हो गए टीमों के पर्स, जानें किसे मिले कितने करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल
ये भी पढ़ें:Virat Kohli Century: विराट कोहली ने इस शख्स को दिया शतक का क्रेडिट, बोले- उसे हर बात पता है...
ये भी पढ़ें:IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह