'ज्यादा से ज्यादा संख्या में NCC से जुड़ें युवा', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की अपील

Mann Ki Baat 116th Episode: पीएम मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 116वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने एनसीसी से जुड़े तमाम पहलुओं की बात की.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Mann ki Baat

Mann ki Baat (DD)

Mann Ki Baat 116th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 नवंबर) को अपने मासिक रोडियो कार्यक्रम में मन की बात के 116वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, मैं पूरे महीने मन की बात का इंतजार करता रहता हूं, ताकि आपसे सीधा संवाद कर सकूं. कितने ही सारे संदेश, कितने ही मैसेज, मेरा पूरा प्रयास रहता हैं कि ज्यादा से ज्यादा संदेशों को पढ़ूं आपके सुझावों पर मंथन करूं.

Advertisment

NCC दिवस के मौके पर क्या बोले पीएम मोदी?

आज बड़ा ही खास दिन है, आज एनसीसी दिवस है. एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं, मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं, इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. आपने देखा होगा कि जब भी कहीं कोई आपदा होती है चाहे बाढ़ की स्थिति हो, चाहे भूकंप आया हो, कोई हादसा हुआ हो, वहां मदद करने के लिए एनसीसी के कैडेट जरूर मौजूद हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Air Pollution 2024: दिल्ली की खराब हवा से खुद को बचाने के लिए इन चीजों का करें सेवन

10 साल में बढ़ी एनसीसी कैडेट की संख्या

आज देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है. 2014 में करीब 14 लाख युवा एनसीसी से जुड़े थे अब 2024 में करीब 20 लाख से ज्यादा युवा एनसीसी से जुड़े हैं. पहले के मुकाबले अब 5 हजार नए स्कूल-कॉलेजों में एनसीसी की सुविधा हो गई है. सबसे बड़ी बात पहले एनसीससी में गर्ल्स कैडेट की संख्या करीब 25 प्रतिशत के आसपास ही होती है अब एनसीसी में गर्ल्स कैडेट की संख्या 40 प्रतिशत के आसपास हो गई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction Live: बस कुछ ही घंटो में शुरू होगा मेगा ऑक्शन, पंत-केएल राहुल और अय्यर की चमकेगी किस्मत

युवाओं से एनसीसी में शामिल होने का किया आग्रह

पीएम मोदी ने कहा कि बॉर्डर किनारे रहने वाले युवाओं को ज्यादा से ज्यादा एनसीसी से जोड़ने का अभियान भी लगातार जारी है, मैं युवाओं से आग्रह करूंगा का ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनसीसी से जुड़े. आप देखिएगा, आप किसी भी करियर में जाएं एनसीसी से आपके व्यक्तित्व निर्माण में बड़ी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid: संभल के दंगाइयों की अब खैर नहीं! सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर लगेगा NSA

भारत मंडपम में होगा युवा विचारों का महाकुंभ

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का रोल बहुत बड़ा है, युवा मन जब एकजुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन करते हैं, चिंतन करते हैं निश्चित रूप से इससे ठोस रास्ते निकलते हैं. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर देश युवा दिवस मनाता है, अगले साल स्वामी विवेकानंदजी की 162वीं जयंती है इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा. इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहे हैं. इस पहल का ना है विकसित भारत-यंग लीडर्स डायलॉग्स.

PM modi mann-ki-baat pm-modi-mann-ki-baat pm-modi-mann-ki-baat-live pm-modi-mann-ki-baat-today NCC cadet
      
      
Advertisment