Delhi Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस पर घर से निकलने का है प्लान तो जान लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रूट रहेंगे बंद

Delhi Traffic Advisory : अगर आप स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइये. दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी को लेकर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

Delhi Traffic Advisory : अगर आप स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइये. दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी को लेकर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
delhi traffic

Delhi Traffic Advisory( Photo Credit : File Photo)

Delhi Traffic Advisory : देश में 77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र ध्वज फहराएंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह जगह पुलिस तैनात रहेगी और कई रूट भी बंद रहेंगे. लोगों के आवागमन के लिए दिल्ली मेट्रो चालू रहेगी. दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : MP Politics: प्रियंका गांधी पर हुए मकदमे को लेकर मल्लिकार्जन खड़गे का बड़ा बयान- डरे नहीं...

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजारी कर कहा है कि सुबह 4 बजे लेकर 11 बजे लाल किला के आसपास के मार्ग लोगों के लिए बंद रहेंगे. ये मार्ग सिर्फ अधिकृत गाड़ियों के लिए खुल रहेंगे. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार यानी 15 अगस्त के दिन नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, चांदनी चौक रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे.

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में यह बताया गया है कि निजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच सोमवार रात 12 बजे लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी. साथ ही महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसें नहीं जा पाएंगी.

यह भी पढ़ें : Maharashtra: ठाणे के अस्पताल में 18 मरीजों की मौतों पर सरकार सख्त, दिए ये आदेश

ये रूट भी रहेंगे प्रभावित

स्वतंत्रता दिवस पर शांति वन की तरह पुराने लोहा पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा. लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने वाली बसों की संख्या कम रहेगी या उनका रूट बदल दिया जाएगा. हालांकि, मंगलवार को सुबह 11 बजे के बाद सभी रूटों पर सामान्य दिनों की तरह की बसें चलेंगी. 

Source : News Nation Bureau

traffic advisory Delhi News delhi police traffic advisory Delhi Metro Delhi Traffic advisory 2021
Advertisment