/newsnation/media/media_files/2025/03/22/nf7TQ7WBVey5zrAEesAD.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Delhi News: दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध रूप से भारत में बसाने वाले एक गिरोह पर्दाफाश हुआ है. इसके अलावा इस गैंग पर जाली दस्तावेज तैयार करवाकर बांग्लादेशियों की सहायता करने का भी आरोप है. बताया जा रहा है कि इसमें फर्जी आधार कार्ड बनाने में मदद करने वाले चार भारतीयों की पहचान की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए छापेमारी कर 18 बांग्लादेशी नागरिकों को भी दबोचा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: तिहाड़ के अंदर कैदियों में एक बार फिर हुई जंग, बदले की आग में 2 कैदी हुए घायल
घुसपैठ के नेटवर्क पर थी नजर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए 18 में से 8 बांग्लादेशियों के डिपोर्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि जूल इस्लाम इस बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने वाले सिंडिकेट का सरगना है. वह बांग्लादेशी घुसपैठ के नेटवर्क पर नजर रख रहा था. इसके साथ ही पूरे गिरोह के ऊपर चार भारतीयों पर बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने में मदद करने का आरोप है. पुलिस ने चारों की पहचान कर ली है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/22/hdJCrktMlQjzpgoSfoS5.jpg)
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: लाजपत नगर में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, गैंगवार की आशंका
कैसे काम करता था पूरा सिंडिकेट
इस मामले को लेकर डीसीपी साउथ ने मीडिया को बताया कि इस गिरोह का काम बांग्लादेश से नागरिकों को असम के रास्ते लाकर दिल्ली एनसीआर में बसाना था. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों में से एक अकसर बांग्लादेश की यात्रा करता था. वहीं, बंगलादेशी नागरिकों को गिरोह की ओर से भारत में घुसपैठ, नौकरियां और जाली दस्तावेज भी उपलब्ध कराए जाते थे. फर्जी दस्तावेज पर बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिया एयरलाइन की नौकरी लेने में सफल हो गया. तफ्तीश में यह भी सामने आया कि नामी स्कूलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बच्चे ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ उठा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड बनवाने वाले सिंडिकेट के तीन प्रमुख सदस्यों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Robbery Case: दिल्ली में व्यापारी से 80 लाख की लूट मामले का खुलासा, हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Delhi Metro : ब्लॉक हो सकता है आपका मेट्रो कार्ड, DMRC ने जारी किया नया अपडेट