Delhi News: दिल्ली में होगा 'अंतर्राष्ट्रीय जनमंगल सम्मेलन' का कार्यक्रम, 'हर महीने एक उपवास' महाअभियान की होगी शुरुआत, शामिल होंगे ये लोग

Delhi News: नई दिल्ली के भारत मंडपम में 12 और 13 दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन से पतंजलि का महाअभियान 'हर महीने एक उपवास' शुरू किया जाएगा.

Delhi News: नई दिल्ली के भारत मंडपम में 12 और 13 दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन से पतंजलि का महाअभियान 'हर महीने एक उपवास' शुरू किया जाएगा.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
patanjali

patanjali Photograph: (patanjali)

Delhi News: नई दिल्ली के भारत मंडपम में 12 और 13 दिसंबर 2025 (शुक्रवार और शनिवार) को दो दिवसीय 'इंटरनेशनल जनमंगल कन्वेंशन' का आयोजन होने जा रहा है. यह भव्य कार्यक्रम योग, उपवास, मानव कल्याण और वैश्विक सुख-शांति जैसे महत्वपूर्ण विषयों को समर्पित किया गया है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य दुनिया भर में लोगों को स्वस्थ, संतुलित और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. 

Advertisment

शुरू होगा महाअभियान 'हर महीने एक उपवास'

इस संकल्प के तहत, योग और उपवास के दो जाने-माने संत, योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज और जैन संत अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में एक बड़ा जनआंदोलन 'हर महीने एक उपवास' (हर महीने की 7 तारीख को एक उपवास) की शुरुआत की जाएगी. इस पहल में दुनिया भर के लाखों लोग पहले ही जुड़ चुके हैं और अब यह आंदोलन वैश्विक स्तर पर संगठित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Khali Pet Lahsun Khane Ke Fayde: 7 दिन तक खाली पेट लहसुन खाने से क्या होगा? जानिए खाने का सही तरीका और समय

शामिल होंगे ये लोग

इस अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में देश के कई प्रतिष्ठित नेता, आध्यात्मिक संत और विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले हैं. इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और कपिल मिश्रा शामिल होंगे. 

साथ ही बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और लिवर स्पेशलिस्ट डॉ. एस. के. सरीन, भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एनपी सिंह और पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. अनुराग वार्ष्णेय भी उपस्थित रहेंगे. 

इस कार्यक्रम में पूज्य बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री जी डिजिटल माध्यम से जुड़ने वाले हैं जबकि पूज्य आचार्य बालकृष्ण, गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद और महंत बालकनाथ योगी जी महाराज कार्यक्रम में अपनी पावन उपस्थिति से माहौल को दिव्य बनाएंगे.

कार्यक्रम का विवरण समझें

  • दिन: शुक्रवार और शनिवार
  • तारीख: 12-13 दिसंबर 2025
  • समय
  • सेशन 1- सुबह 10:30 बजे-दोपहर 1:00 बजे.
  • सेशन 2- दोपहर 2:30 बजे-शाम 5:00 बजे.

ये भी पढ़ें-Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में पिएं गुनगुना पानी, आचार्य बालकृष्ण ने बताएं तीन जबरदस्त फायदे

Patanjali Delhi CM Rekha Gupta Baba Ramdev and Acharya Balkrishna
Advertisment