Crime News: दिल्ली में खाकी शर्मसार, पुलिस स्पेशल सेल के ऑफिस में करोड़ों की चोरी, हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

Delhi Crime News: जांच अधिकारियों ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह चोरी एक ऐसे विभाग में हुई है जहां देश की सुरक्षा से जुड़े अहम केस और सबूत रखे जाते हैं.

Delhi Crime News: जांच अधिकारियों ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह चोरी एक ऐसे विभाग में हुई है जहां देश की सुरक्षा से जुड़े अहम केस और सबूत रखे जाते हैं.

Vishal Pandey & Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi Police Special Cell Office

representational image Photograph: (social)

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस में करोड़ों रुपये की चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह चोरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के गोदाम में हुई है, जो आतंकवाद और संगठित अपराध के मामलों की जांच करती है. इस चोरी के पीछे किसी आम चोर का नहीं, बल्कि खुद दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल का नाम सामने आया है.

Advertisment

ये है आरोपी की पहचान

आरोपी हेड कांस्टेबल की पहचान खुर्शीद के रूप में हुई है, जो पहले स्पेशल सेल के गोदाम में तैनात रह चुका है. बाद में उसकी पोस्टिंग ईस्ट दिल्ली जिले में कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि खुर्शीद हाल ही में गोदाम पहुंचा और वहां तैनात स्टाफ ने उसे पहचानकर भीतर जाने दिया. उन्होंने यह मान लिया कि वह किसी आधिकारिक काम से आया होगा, लेकिन उसने उसी दौरान चोरी को अंजाम दे दिया.

पूछताछ में जुटी पुलिस

सूत्रों के अनुसार, आरोपी खुर्शीद ने पुलिसकर्मियों के सामने ही गोदाम से बड़ी मात्रा में नकदी और कीमती सामान पार कर दिया. इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

आरोपी के पास से 50 लाख नकद बरामद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के पास से लगभग 50 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी की गई पूरी रकम और सामान कहां-कहां छिपाया गया था और उसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं.

स्पेशल सेल के सुरक्षा इंतजामों की हो रही समीक्षा

जांच अधिकारियों का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है क्योंकि यह चोरी एक ऐसे विभाग में हुई है जहां देश की सुरक्षा से जुड़े अहम केस और सबूत रखे जाते हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी इससे पहले भी किसी ऐसी गतिविधि में शामिल रहा है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और स्पेशल सेल के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में पकड़े गए अवैध रूप से रह रहे 40 बांग्लादेशी, जाली दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: Delhi: सरकार को 100 दिन पूरे होने पर CM रेखा ने जनता को किया संबोधित, यमुना में गंदगी को लेकर AAP पर कसा तंज

delhi crime news Delhi Crime News in hindi Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News state news state News in Hindi
      
Advertisment