Delhi: दिल्ली में पकड़े गए अवैध रूप से रह रहे 40 बांग्लादेशी, जाली दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Delhi News: दिल्ली एनसीआर में पुलिस ने 40 अवैध रूप से रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी लोगों के पास से मिले दस्तावेज जांच में फर्जी पाए गए हैं.

Delhi News: दिल्ली एनसीआर में पुलिस ने 40 अवैध रूप से रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी लोगों के पास से मिले दस्तावेज जांच में फर्जी पाए गए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi bangladeshi arrested

representational image Photograph: (social)


Delhi News: दिल्ली पुलिस की दक्षिणी जिला टीम ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने विशेष सत्यापन अभियान के तहत 1 जनवरी से 28 मई तक कुल 69 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 40 को हाल ही में पकड़ा गया है. पकड़े गए सभी लोगों के पास से मिले दस्तावेज जांच में फर्जी पाए गए हैं. पुलिस अब इन फर्जी दस्तावेजों के पीछे सक्रिय नेटवर्क को भी तलाशने में जुट गई है.

Advertisment

गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दक्षिणी जिला पुलिस ने इलाके में रह रहे लोगों का विस्तृत सत्यापन कर यह कार्रवाई की है.

पाए गए नकली भारतीय डॉक्यूमेंट्स

पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए अधिकांश बांग्लादेशी नागरिकों के पास बंगाल के जिलों में बने हुए नकली भारतीय दस्तावेज हैं. बताया जा रहा है कि बॉर्डर पार करवाने वाले दलाल ही इन्हें न सिर्फ भारत लाते हैं, बल्कि यहां के पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि भी बनवा देते हैं.

बंगाल से तय करते हैं दिल्ली-यूपी तक का सफर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, इन लोगों के मोबाइल फोन से उनके बांग्लादेश में रह रहे परिजनों के नंबर मिले हैं. पूछताछ के दौरान जब सख्ती बरती गई, तो कई लोगों ने फोन पर अपने बांग्लादेशी नागरिकता से जुड़े दस्तावेज मंगवा लिए. पुलिस का कहना है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये सीमा पार कर पहले बंगाल में प्रवेश करते हैं और फिर ट्रेन या अन्य साधनों से दिल्ली, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में पहुंच जाते हैं. यहां पहुंचते ही उन्हें रिसीवर द्वारा दिहाड़ी मजदूरी, कूड़ा बीनने, रेहड़ी पटरी लगाने या ढाबों में काम पर लगा दिया जाता है.

घुसपैठ की जड़ों तक पहुंचने की दिशा में कार्रवाई

दक्षिणी जिले में विभिन्न थानों द्वारा की गई कार्रवाई में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने सबसे अधिक 44, थाना सीआर पार्क ने 9, लोधी कॉलोनी ने 8, महरौली ने 4, मैदानगढ़ी और अंबेडकर नगर थानों ने 1-1 तथा मालवीय नगर थाना ने 2 बांग्लादेशियों को पकड़ा है. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने और घुसपैठ की जड़ों तक पहुंचने की दिशा में कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठिये बना रहे झारखंड की माटी और बेटी को अपना शिकार, डरा देगी ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: Delhi Riots 2020: आरोप साबित नहीं कर पाई पुलिस, 30 लोग हुए बरी

Delhi News Delhi NCR Bangladeshi and Rohingya state news bangladeshi arrested Bangladeshi Citizens Arrested state News in Hindi
      
Advertisment