Delhi: सरकार को 100 दिन पूरे होने पर CM रेखा ने जनता को किया संबोधित, यमुना में गंदगी को लेकर AAP पर कसा तंज

Delhi News: मुख्यमंत्री ने अपने 100 दिन के कार्यकाल की शुरुआत में इस समस्या की गंभीरता को समझने का दावा किया और कहा कि सरकार अब एक ठोस और समयबद्ध योजना के तहत इस दिशा में काम कर रही है.

Delhi News: मुख्यमंत्री ने अपने 100 दिन के कार्यकाल की शुरुआत में इस समस्या की गंभीरता को समझने का दावा किया और कहा कि सरकार अब एक ठोस और समयबद्ध योजना के तहत इस दिशा में काम कर रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की प्राथमिकताओं, अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

Advertisment

यमुना की सफाई पर दिया विशेष जोर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, यमुना नदी की सफाई और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में विभिन्न सरकारों को समय और संसाधन मिले, लेकिन दुर्भाग्यवश, यमुना की सफाई को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया. दिल्ली की 48 किलोमीटर की यमुना धारा को साफ करने के लिए कोई ठोस नीति या नीयत पहले नहीं दिखाई दी.

इसलिए हो रही है गंदगी

रेखा गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने यमुना की सफाई और दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए करोड़ों रुपये का बजट आवंटित किया था, लेकिन पहले की सरकारों की दूरदर्शिता की कमी के चलते ये प्रयास अधूरे रह गए. उन्होंने कहा कि यमुना में गिरने वाले 22 बड़े नालों से गंदा पानी और सिल्ट सीधे नदी में जा रहा है. नजफगढ़ ड्रेन और चादरा ड्रेन जैसे नाले तो नदी की तरह बड़े हो गए हैं, जिनकी सफाई पहले कभी प्राथमिकता में नहीं रही.

ट्रीटमेंट की दिशा में काम शुरू

मुख्यमंत्री ने अपने 100 दिन के कार्यकाल की शुरुआत में इस समस्या की गंभीरता को समझने का दावा किया और कहा कि सरकार अब एक ठोस और समयबद्ध योजना के तहत इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी टीम ने यमुना में गिरने वाले सीवेज की पहचान की और अब उनके ट्रीटमेंट की दिशा में काम शुरू हो चुका है.

जनता से भी की ये अपील

कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और हरित बनाने के अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे इस मिशन में सरकार का साथ दें, ताकि राजधानी को एक साफ और स्वस्थ शहर बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें: Delhi: देश में पहली बार प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला, दिल्ली में ऊंची व्यावसायिक इमारतों पर सालभर लगेंगी एंटी-स्मॉग गन

यह भी पढ़ें: Delhi NCR Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, आंधी के साथ बरसे बदरा, गर्मी से भी मिली राहत

Delhi News state news state News in Hindi delhi yamuna Delhi CM Rekha Gupta
      
Advertisment