Delhi NCR Weather Forecast: छठ पूजा तक दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानिए

दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है, लेकिन ठंडी हवाओं और कोहरे का असर अभी नहीं दिख रहा. छठ पूजा तक मौसम संतुलित रहेगा, दिन में हल्की धूप और ठंडी हवा रहेगी, रात का तापमान 17-18°C के आसपास रहेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है, लेकिन ठंडी हवाओं और कोहरे का असर अभी नहीं दिख रहा. छठ पूजा तक मौसम संतुलित रहेगा, दिन में हल्की धूप और ठंडी हवा रहेगी, रात का तापमान 17-18°C के आसपास रहेगा.

अक्टूबर का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अभी तक असली ठंडी हवाओं ने दस्तक नहीं दी है. सुबह-सुबह ठंड और कोहरे की उम्मीद करने वाले लोग अभी निराश हैं. आज यानी 24 अक्टूबर की सुबह हल्की धुंध जरूर दिखी, लेकिन कोहरे का नामोनिशान नहीं था. लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर कब आएगी असली सर्दी, जब गर्म कपड़े निकालने पड़ेंगे और सड़कों पर धुंध की सफेद चादर बिछी नजर आएगी.

Advertisment

मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, 28 अक्टूबर यानी छठ पूजा तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. दिन में हल्की धूप और ठंडी हवा का संतुलित माहौल बना रहेगा. दिन का तापमान लगभग 30-31 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री के आसपास टिका रहेगा. इसका मतलब है कि अभी न तो ज्यादा गर्मी है और न ही असली ठंड.

प्रदूषण में हुआ थोड़ा सुधार

राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में हल्की हवाएं चलनी शुरू हुई हैं, जिनकी रफ्तार लगभग 12 किलोमीटर प्रति घंटे रही. इन हवाओं ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में कुछ सुधार देखा गया. उदाहरण के लिए द्वारका और लोधी रोड पर AQI 217 से 280 के बीच रहा, जबकि चांदनी चौक, आनंद विहार और द्वारका में यह 280 से लगभग 400 तक दर्ज किया गया. हालांकि यह स्तर अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में आता है, लेकिन पहले की तुलना में थोड़ी राहत जरूर मिली है.

असली ठंड की दस्तक नवंबर में

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर के जेनामणि के अनुसार, 28 अक्टूबर तक ना तो बारिश के आसार हैं और ना ही बादल छाने की संभावना. दिल्ली का मौसम साफ और सूखा रहेगा. हवा में नमी और धूल के जमा होने की वजह से असली ठंड आने में देरी हो रही है. आमतौर पर दिल्ली की असली सर्दी नवंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में महसूस होती है. फिलहाल हल्की धुंध, मंद धूप और थोड़ी ठंड ही महसूस होगी.

अभी प्रदूषण सबसे बड़ी चिंता

आपको बता दें कि जब तक हवाएं तेज नहीं चलेंगी, तब तक प्रदूषण में सुधार नहीं होगा और सर्दी का असर भी कम महसूस होगा. इस समय दिल्ली का मौसम न ज्यादा ठंडा है, न ज्यादा गर्म, लेकिन हवा की गुणवत्ता अब भी चिंता का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी, वायु गुणवत्ता अब भी ‘बेहद खराब’

यह भी पढ़ें- Artificial Rain: दिल्ली CM रेखा गुप्ता का ऐलान, राजधानी में पहली बार होगी कृत्रिम बारिश, तीन दिन तय किए गए

Delhi NCR Weather News Delhi NCR Weather Today Delhi NCR News Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR Weather Forecast Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR Weather Update
Advertisment